टॉप न्यूज़
रील बनाते समय चली गोली, हुई युवक की मौत
संजय कुमार
कोटा, 1 मई। महर्षि सामुदायिक भवन महावीर नगर में दोस्त के साथ सोशल मीडिया के लिए रील बनाते समय एक युवक यशवंत नगर की गोली लगने से मौत हो गई। युवक के हाथ से देशी कट्टा चलने से गोली सीने में जाकर लगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक कोटा अपने दोस्त से मिलने आया था और 3 मई को उसका बीए का एग्जाम भी था। यह घटना कोटा में महावीर नगर थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर तीन बजे घटी। मृतक युवक मनोहर थाना का निवासी था। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी।