टॉप न्यूज़
आग लगने से एक व्यक्ति जिंदा जला
संजय कुमार
बूंदी,1 मई ।बुधवार को नैनवां रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में आग लगने से एक व्यक्ति जिंदा जल गया। मृतक अपनी दो पौतियों की शादी में शामिल होने के लिए आया था। घटना सुबह 6 बजे घटी हादसे के दौरान बुजुर्ग टेंट में बने अस्थायी रूम में अन्य लोगों के साथ सो रहा था इसी बीच अचानक आग लग गई अन्य लोग तो बाहर निकल गए लेकिन 65 वर्षीय लाल मोहम्मद अंदर ही रह गया ऐसे में आग की जद में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।