2 किलो 900 ग्राम अवेध मादक पदार्थ गाँजा परिवहन करते हुये दो लोगों को किया गिरफतार
प्रमुख संवाद
बांरा, 1 मई। पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी द्वारा चलाये जा रहे धर-पकड अभियान व लोकल स्पेशल एक्ट अवेध मादक पदार्थ के सम्बन्ध में पुलिस उप अधीक्षक रिछपाल मीना वृत्ताधिकारी वृत शाहाबाद के सुपर विजन मे थानाधिकारी प्रेमसिंह मीणा उनि द्वारा मादक पदार्थ तस्करी के सम्बन्ध में लगातार सूचना संकलित कर व संदिग्धों की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखते हुये दिनांक 30-4-2024 को शहाबाद घाटी में नाकाबन्दी की दोराने नाकाबन्दी मुल्जिमान 1. परवेज उर्फ सौनू पुत्र पीर खाँ जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी शाहाबाद थाना शाहाबाद जिला बारां 2. अंगद पुत्र बलराम जाति बसोड उम्र 32 साल निवासी शाहाबाद थाना शाहाबाद जिला बारां के कब्जे से 2 किलो 900 ग्राम अवेध मादक पदार्थ गाँजा मय वाहन ऑटो के जप्त किया गया। जिस पर थाना हाजा पर मुकदमा एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान मानसिंह मीणा उनि थानाधिकारी थाना केलवाडा द्वारा किया जावेगा।