जघन्य हत्या के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार
संजय कुमार
कोटा 29 अप्रेल पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन जिला कोटा शहर द्वारा बताया गया कि थाना विज्ञाननगर कोटा शहर पर फरियादी लक्ष्मीनाथ मीणा पुत्र ओमप्रकाश जाति मीणा उम्र 31 साल निवासी गाँव डोबडा थाना बपावर कला तह. सागोद जिला कोटा ग्रामीण ने रिपोर्ट दी कि मुझे आज जरिये फोन सूचना मिली कि आईएल चौराहे के पास वाली नई कोलोनी मे हाड़ोती अस्पताल के पास आ जाओ इस पर मै हाड़ोती अस्पताल के पास पहुंचा तो वहा पर एक साईड़ मे झाड़ियो के पास मेरा छोटा भाई भगवान पड़ा था उसके सिर व मुँह मे से खुन आ रहा था वह बोल नही रहा था जिसको अस्पताल भिजवाया, मेरे भाई की गाँव के पड़ोसी योगेस मीणा से रंजीश चल रही है, मुझे मेरे भाई की हत्या में कौशल मीणा, विकास मीणा, योगेश मीणा पर शक है मेरे भाई की हत्या इन लोगो के द्वारा की गई है। इत्यादी पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
कार्यवाही का विवरण दिनांक 22.04.2024 को घटना घटित होने के बाद मामला गंभीर प्रकृति का होने से प्रकरण दर्ज कर त्वरित कार्यवाही हेतु सतीश चन्द पु०नि० थानाधिकारी थाना विज्ञाननगर कोटा शहर के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये तो सीसीटीवी फुटेज देखकर मृतक के भाई द्वारा अभियुक्तगण की पहचान की गई। जिसके बाद अभियुक्तगण की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिये मुखबीर मामुर किये गये तथा मुल्जिमान के मुवमेंट पर पैनी नजर रखते हुए तकनीकी अनुसंधान कर अभियुक्त योगेश मीणा पुत्र हरिनारायण मीणा जाति मीणा उम्र 25 साल निवासी डोबडा थाना बपावर कलां तहसिल सांगोद जिला कोटा ग्रामीण को रेल्वे स्टेशन कोटा से घटना के 48 घण्टों के अन्दर ही डिटेन कर दिनांक 24.04.2024 को गिरफ्तार किया गया जो पुलिस रिमाण्ड पर है, जिससे आलाए कत्ल डण्डा व मृतक भगवान मीणा की मोटरसाईकिल व वक्त घटना योगेश मीणा द्वारा पहने हुए कपडे बतौर वजह सबूत जप्त किये जा चुके है, तथा दूसरे अभियुक्त नवीन उर्फ बिड्डू पुत्र मनीष मीणा जाति मीणा उम्र 23 साल निवासी डोबडा थाना बपावर तहसिल सांगोद जिला कोटा ग्रामीण हाल मकान न. 2 जे 9 रंगबाड़ी योजना थाना महावीर नगर कोटा शहर को ईदगाह बस स्टेण्ड आगरा से डिटेन कर आज दिनांक 29.04.2024 को गिरफ्तार किया गया जिससे प्रकरण हाजा में तफ्तीश व अनुसंधान जारी है। दोनो अभियुक्त पुलिस अभीरक्षा में है जिनसे अनुसंधान जारी है, तथा प्रकरण में वारदात में शामिल एक अन्य अभियुक्त की तलाश जारी है।