तलवार व लौहे के पाईप से जान से मारने की नियत से हमला करने वाले तीन मुल्जिम गिरफतार
संजय कुमार
कोटा, 28 अप्रैल। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन द्वारा कोटा शहर में निरन्तर बढ़ती चोरी, लूटपाट, मारपीट व लडाई झगडे की घटनाओं की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशन में राजेश सोनी वृत्ताधिकारी केन्द्रीय वृत कोटा शहर के सुपरविजन में थाना नयापुरा कोटा शहर पर टीम गठित की गई थी। गठित टीम द्वारा दिनांक 07.04.2024 को तलवार व लौहे के पाईप से जान से मारने की नियत से हमला करने वाले तीन मुल्जिमों को आज दिनांक 28.04. 2024 को गिरफ्तार किया गया। मुल्जिमान से घटना के संबंध में अनुसधान जारी है।
कार्यवाही विवरणः-दिनांक 07.04.2024 को फरियादी बन्टी पुत्र रामहेत जाति वाल्मिकी उम्र 37 साल निवासी नेहरू कोलोनी थाना नयापुरा कोटा ने द्वौराने ईलाज पर्चा बयान किया की में व मेरा साला राजू डयूटी पर एमबीएसएच कोटा जा रहे थे तो रास्ते में अजय पुत्र राजू विनोद पुत्र राजू राजू पुत्र रतनलाल व मिथुन पुत्र रतनलाल ने हमे जाते हुये को रोककर हमारे साथ लौहे के पाईप व तलवार से जान से मारने की नियत से मारपीट की जिसमें मेरे साले राजू के सिर व दोनो पैरों मे तलवार की चोटे आयी व मेरे पैर एंव हाथ में चोट आयी है।
इत्यादि पर्चा बयान पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। दौराने अनुसंधान घटना के संबध में तकनीकी साधनों का प्रयोग किया जाकर घटना में शामिल तीन मुल्जिमान अजय पुत्र राजू विनोद पुत्र राजू व राजू पुत्र रतनलाल को आज दिनांक 28.04.2024 को लखावा से डिटेन किया जाकर गिरफतार किया गया। मुल्जिमान से घटना के संबंध में अनुसधान जारी है।