रैंप पर कैटवॉक कर दिया मतदान जागरुकता का संदेश
संजय कुमार
कोटा, 25 अप्रैल।
स्वीप गतिविधियों के तहत राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ कोटा दक्षिण के ग्रुप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आवासन मंडल केशवपुरा एवम् अन्य ग्रुप के स्काउट गाइड एवं कब बुलबुल व रेंजर्स ने सुबह के समय रैली एवम् दिन में रैंप पर कैटवॉक कर मतदान जागरुकता का सन्देश दिया। बच्चों ने सधे कदमों से हाथों में 100 प्रतिशत मतदान करने की अपील का सन्देश देती तख्तियां ले रखी थीं।
प्रभारी प्रकाश जायसवाल ने कहा कि मतदान की महत्ता को समझें, मतदान हमारा अधिकार है। यही एक ऐसा अधिकार जो हर वर्ग, समाज, गरीब, अमीर सबके लिए समान है। इसकी गरिमा को समझें और अपने मताधिकार का उपयोग कर राष्ट्र को सशक्त बनाएं। हम अपने अधिकार का उपयोग कर अपने देश को और शक्तिशाली बनाएं। सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करने में अपना योगदान दें। इस दौरान प्रकाश जायसवाल, प्रवीण शर्मा, नीलम पारेता, भारती महावर, दिव्यांशी कंवर , जतिन नामा, विजय भट्ट समेत मां कल्याणी ओपन रेंजर टीम, सरोजनी नायडू ओपन गाइड कंपनी, चंद्र शेखर आजाद ओपन स्काउट ट्रूप एवम् लाल बहादुर शास्त्री ओपन ट्रूप के सदस्य मौजूद रहे।