Sanjay kumar
बीकानेर, 25 अप्रेल। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय अपना द्वितीय दीक्षांत समारोह दिनांक 29 अप्रेल 2024 को अपराह्न 12.00 बजे विश्वविद्यालय परिसर में राज्यपाल एवं कुलाधिपति महोदय कलराज मिश्र के मुख्य आतिथ्य में आयोजित करने जा रहा हैं।
जन सम्पर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बाताया कि द्वितीय दीक्षांत समारोह-2024 के दौरान इस वर्ष बीआर्क, बी डिजाइन, बीटेक, एमटेक, एमबीए, एमसीए पाठयक्रम सहित कुल 20 स्वर्ण पदक एवं बीटेक 2529, बीटेक (होनर्स) 18, एमबीए 426, एमसीए 139, एमटेक 42, बीआर्क 3, बी डिजाइन 14 पाठयक्रम सहित कुल 3171 डिग्रीयों का वितरण किया जाएगा। दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर आज कुलपति प्रो. अम्बरीष शरण विद्यार्थी ने समीक्षा बैठक आयोजित की जिसमें समारोह के सफल आयोजन से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई और तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में कुलपति ने आयोजन समिति के सभी सदस्यों से कार्यो का प्रगति विवरण प्राप्त कर विचार विमर्श किया और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। आयोजन की सफलता को लेकर कुलपति द्वारा आयोजन स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं की भी जांच की गयी।
दीक्षांत समारोह में बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के विभिन्न सम्बद्ध महाविद्यालयों के निदेशक/प्राचार्य, विश्वविद्यालय प्रबन्ध मण्डल एवं विद्या परिषद के सदस्यगण, राजस्थान राज्य के एवं अन्य विश्वविद्यालयों के माननीय कुलपतिगण, विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, कार्यालयाध्यक्ष, कुलसचिव, समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण, संकायसदस्य, शिक्षकगण, शिक्षाविद, विद्यार्थी व उनके अभिभावक, प्रशासनिक अधिकारीण, गणमान्य नागरिक, मीडिया के प्रतिनिधिगण एवंआमंत्रित विशिष्ठ अतिथिगण भी शिरकत करेंगे।