पीले चावल बांट कर आशा देगी वोट देने का निमंत्रण
संजय कुमार
बारां, 24 अप्रैल। 26 अप्रैल को जिले में होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोगों को मतदान देने हेतु प्रेरित करने के लिए भारतीय संस्कृति के अनूठे आमंत्रण पत्र पीले चावल का निमंत्रण देकर लोगों को घर-घर जाकर आशा वर्कर 26 अप्रैल को मतदान करने हेतु निमंत्रण देगी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संपत राज ने बताया कि इस अभियान का संयोजक जिला कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर धर्मेंद्र निर्विकार द्वारा आज गांधीनगर कच्ची बस्ती के लोगों को पीले चावल बताकर अभियान का शुभारंभ किया आज वह कल जिले भर की 1365 आशा है घर-घर जाकर पीले चावल देगी तथा लोगों को मतदान केंद्र की जानकारी मतदान केंद्र का समय वह मतदान केंद्र पर जिला निर्वाचन विभाग द्वारा दी जा रही सुविधा के बारे में बताएगी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभाग द्वारा मनोनीत ब्रांड एंबेसडर धर्मेंद्र निर्विकार द्वारा आज अनोखे अंदाज में बस स्टैंड एवं बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को 26 अप्रैल को मतदान करने हेतु प्रेरित किया तथा राष्ट्र में मतदान का क्या महत्व है इस बारे में समझाया मतदान का समय वह मतदान केदो पर दी जारी सुविधाओं के बारे में बताएं