वैश्य चितौड़ा भवन श्रीनाथपुरम में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरू, निकली शोभा यात्रा
संजय कुमार
कोटा, 22 अप्रैल। श्री वैश्य चितोड़ा महिला जाग्रति मंच कोटा के तत्वावधान में दिनांक 22 से 28 अप्रैल तक चितौड़ा भवन, श्रीनाथ पुरम कोटा में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। मंच की अध्यक्ष कल्पना गुप्ता एवं सचिव भूमिका गुप्ता ने बताया कि कथा वाचक मथुरा के पंडित आचार्य श्री रवि शंकर उपाध्याय है। दिनांक 22 अप्रैल को प्रातः आठ बजे से बालाजी धाम आर के पुरम कोटा से चितौड़ा भवन श्रीनाथ पुरम कोटा तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई , ज़िसमें वैश्य चितौड़ा समाज के सेकड़ो पुरुष महिलाओ ने सपिरवार हर्षोल्लास ने भाग लिया।
कलश यात्रा में समाजसेवी डॉक्टर अमिता बिड़ला, पंकज मेहता, राखी गौतम, रितेश चितौड़ा, ललित चितौड़ा सहित कई जन प्रतिनिधियो ने भाग लेकर उत्साहवर्धन किया । आर के पुरम बालाजी धाम मंदिर समिति के पधाधिकारियो ने भी कलश यात्रा का स्वागत किया। कथा में आज प्रथम दिवस को श्रीमद् भागवत कथा का माहताम्य सुनाया। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर दो से छह बजे तक रहेगा।