कोटा शहर क्षेत्र में चाकूबाजी के अभियुक्तगण 24 घण्टों में गिरफ्तार
संजय कुमार
कोटा, 21 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन जिला कोटा शहर द्वारा बताया गया कि थाना विज्ञाननगर पर दिनांक 18.04.2024 को फरियादी शाहीद पुत्र जाकिर हुसैन जाति मुस्लमान उम्र 18 साल निवासी मकान नं. 1 एफ 9 नूरी मस्जिद के पीछे वाली गली विज्ञान नगर कोटा शहर द्वारा मामला दर्ज कराया गया कि मैं संजय नगर B विज्ञान नगर का रहने वाला हूं आज दिनांक 18/4/2024 को मैं जगदीश किराना स्टोर से अपने घर संजय नगर जा रहा था समय 9.45 PM पर जब मै गुडू भाई के मकान की गली मे पहुंचा तो उसी समय एक मोटरसाईकिल से इरफान S/O गफूर निवासी संजयनगर B विज्ञान नगर कोटा, सोहेल मंसूरी S/0 इंसाफ मंसूरी निवासी बम्बई योजना उद्योग नगर कोटा व एक अन्य लङका आये, आते ही मोटरसाईकिल से उतरकर मुझे जान से मारने की नियत से चाकू निकाल कर मेरे दाए कुल्ले पर मारा व दुसरा वार मेरे गले पर किया जिस से मेरे खून निकलने लगा गया, मै बीच बचाव हेतु भागने लगा तो उक्त तीनों लङके मेरे आडे फिर कर रोक कर मेरे साथ मारपीट की व मेरे ओपो कम्पनी का मोबाईल जिस मे सिम नं. 9799279103 वह मेरे जेब से 2500 रू. भी निकाल लिए थे, इतने मे मैं जोर से चिल्लाया तो मेरे पिताजी जाकिर हुसैन S/0 रमजानी दुकान से निकल कर आये, इतने मे यह तीनो व्यक्ति मोटर साईकिल पर बैठ कर वापस नूरी मस्जिद की तरफ भाग गये थे मोटरसाईकिल ईरफान चला रहा था इत्यादि पर थाना विज्ञाननगर पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई।
कार्ययोजनाः- उक्त घटना के बाद त्वरित कार्यवाही कर घटना के 24 घण्टो में ही पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19.04.2024 को घटना में वांछित एक विधी से संघर्षरत् बालक को निरूद्ध कर बाल सुधार गृह कोटा में भिजवाया गया तथा घटना में संलिप्त अन्य दो अभियुक्त 1. इरफान मंसूरी पुत्र गफूर मंसूरी जाति मुसलमान उम्र 18 साल निवासी 1 जे 44 इमाम चौक संजय नगर बी विज्ञाननगर कोटा शहर । 2. सोहेल मंसूरी पुत्र मोहम्मद इश्हाक उम्र 22 साल जाति मुसलमान निवासी जी 371 बोम्बे योजना सीएनजी पम्प के पीछे थाना उद्योगनगर कोटा शहर को दिनांक 19.04.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से दिनांक 21.04.2024 तक पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अनुसंधान किया गया, घटना क्रम में काम में लिया गया चाकू बरामद किया गया तथा बाद अनुसंधान दिनांक 21.04.2024 माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।