नांता क्षेत्र में ट्रेचिंग ग्राउंड हटाओ संघर्ष समिति द्वारा अपनी मुहिम को जोरदार तरीके से लोगों के बीच पहुंचाया जा रहा
संजय कुमार
कोटा, 20 अप्रैल।नांता क्षेत्र में ट्रेचिंग ग्राउंड हटाओ संघर्ष समिति द्वारा अपनी मुहिम को जोरदार तरीके से लोगों के बीच पहुंचाया जा रहा है। एक और जहां गली-गली घर-घर जाकर लोगों से समर्थन मांगा जा रहा है ट्रैकिंग ग्राउंड के श्राप से मुक्ति के लिए लोगों से अपील की जा रही है। वहीं दूसरी ओर प्रशासन से भी लगातार गुहार लगाई जा रही है।
ट्रेचिंग ग्राउंड के कचरे में आग से उठता धुँआ
पिछले आठ दिनों से चल रहे हैं संघर्ष को अब मतदान बहिष्कार की संपूर्ण घोषणा के साथ में एक नई पहचान मिलने जा रही है। आज नानता के एक निजी मंदिर में समिति के लोगों द्वारा व सभी वार्ड के प्रमुख निवासियों ने हाथों में तख्तियां, बैनर, पोस्टर तैयार करने के लिए मेहनत की।
मेरा मुद्दा मेरा वोट टचिंग ग्राउंड हटाओ आदि सभी प्रकार के बैनर पोस्टर ग्राम वासियों ने अपने हाथों से ही तैयार किए ।वहीं लोगों ने बार-बार यह संकल्प दोहराया कि इस मूहिम और लड़ाई को हम अंतिम समय तक लड़ते रहेंगे। वह समय आने वाला है जब प्रशासन हमारी बात जरूर मानेगा।
वही आज समिति के लोगों का धैर्य जब टूट गया जब उन्हें मीडिया के माध्यम से यह पता लगा कि निगम प्रशासन द्वारा वहां पर दमकलों की लगातार टीम में भेजी जा रही है जबकि समिति के कुछ लोग स्वयं ट्रैकिंग ग्राउंड जाकर हालात का जायजा लेकर आए तो उन्हें निगम प्रशासनद्वारा लगातार झूठ पर झूठ बोल जाना साबित हुआ। लगातार दुआ और आग वहां पर लग रही है लोगों को कोई राहत नहीं मिल रही। निगम प्रशासन का यह कहना कि तीन शिफ्टो में स्टाफ लगाया गया है बिल्कुल झूठी बात है।
वही आज कई जगह मीटिंग भी की गई जिसमें कल मतदान बहिष्कार की पूर्ण घोषणा और सहयोग के लिए लोगों से अपील की गई। लोगों की समिति के बाद रविवार को सुबह 10:00 बजे नांता पिपली चौराहे के पास एक मंदिर में लोग मतदान बहिष्कार का संकल्प लेंगे इस अवसर पर मुहिम के अगवा नितिन और महेंद्र सैनी, बुद्धि प्रकाश सैन, कमल सेन, योगेंद्र गुप्ता, अनिल जौहरी, निमेष शेट्टी आदि उपस्थित कई कार्यकर्ताओं ने अपना संकल्प और समर्थन चुनाव बहिष्कार दोहराया तथा लोगों से अपील की कि कल अधिक से अधिक संख्या में इस मुहिम को कारगर करने के लिए बाहरी प्रशासन को सुनने के लिए हमारे साथ जुड़े।