पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, पीट-पीटकर की थी पत्नी की हत्या
संजय कुमार
कोटा, 19 अप्रैल। शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि दिनांक 19.04.2024 को थाना अनंतपुरा पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना अनंतपुरा क्षेत्र के पत्थर मण्डी में एक महिला खून से लथपथ पड़ी हुई है, इस घटना की गंभीरता को देखते हुए दिलीप कुमार सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर, मनीष शर्मा. पुलिस उप अधीक्षक वृताधिकारी वृत चतुर्थ कोटा शहर व थानाधिकारी अनंतपुरा भपेन्द्र सिंह पु.नि. मौके पर पहुंचे, तथा एफएसएल टीम व डॉग स्कॉड टीम को मौके पर भेजा गया, जानकारी मिली की उक्त महिला का नाम सायरा उर्फ पिंकी है, तथा अंतिम बार सायरा व उसके पति सुनिल को आपस में झगड़ते हुए देखा गया था। महिला सायरा उर्फ पिंकी की बॉडी एमबीएसएच भिजवाया गया जहाँ डॉक्टरो नें मृत घोषित कर दिया, इस पर मृतका सायर उर्फ पिंकी के भाई लालू की रिपोर्ट पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
कार्यवाहीः- आरोपी द्वारा अपनी पत्नी को पीट-पीटकर निर्मम हत्या करने की घटना की गंभीरता को देखते हुए दिलीप कुमार सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशन में व मनीष शर्मा पुलिस उप अधीक्षक वृताधिकारी वृत चतुर्थ कोटा शहर के सूपर विजन में तथा थानाधिकारी अनंतपुरा भपेन्द्र सिंह पु.नि. के नेतृत्व में टीम गठन कर हत्या के आरोपी की तुरन्त गिरफ्तारी के लिये निर्देशित किया गया था। टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुए आरोपी सुनिल के घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी के भागने का रूट तैयार कर आरोपी के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आरोपी सुनिल के संम्भावित ठिकानों पर तलाश कर, आरोपी के ट्रक ड्राईवर होने की वजह से कोटा शहर से बाहर जाने वाले हाईवे पर संघन तलाशी अभियान शुरू किया गया जिस पर उप निरीक्षक लोकेश एवं बाबूलाल स.उ.नि. नें मय टीम बारां रोड़ पर कन्सुआ के पास से आरोपी की ट्रक खड़ा होना पाया गया, जिस पर आस-पास के क्षेत्र में तलाशी शुरू की तथा घटना के कुछ घंटो के अन्दर आरोपी सुनिल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है, आरोपी सुनिल नें प्राथमिक पूछताछ में पत्नी से मामूली बात पर कहासुनी हो जाने पर की पीट-पीटकर हत्या करना स्वीकार किया, जिससे अनुसंधान जारी है।
नाम गिरफ्तार अभियुक्तः-
01. सुनिल पुत्र ताराचंद जाति स्वामी उम्र 35 वर्ष, निवासी गांव चनाना, थाना चिड़ावा जिला झुंझुंनु ।