श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद द्वारा कार्यक्रम आयोजित
संजय कुमार
कोटा, 18 अप्रैल। श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आज विश्व हिंदू परिषद के विधि प्रकोष्ठ कोटा महानगर द्वारा अभिभाषक परिषद, कोटा के सभागार में रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता डॉ भाल चंद तैलंग थे जिन्होंने श्री राम के जीवन चरित्र और वर्तमान में विश्व पर श्री राम प्रभाव के बारे में बताया और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक नंदवाना ने श्रीराम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के कानूनी बिंदुओं को रोचक तरीके से समझाया । कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद प्रान्त संयोजक नवीन शर्मा एडवोकेट का सानिध्य प्राप्त हुआ जिन्होंने विधि प्रकोष्ठ के महत्त्व के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिभाषक परिषद कोटा के अध्यक्ष मनोज पूरी एडवोकेट ने की जिन्होंने श्रीराम के वर्तमान में महत्त्व के बारे में बताया। विधि प्रकोष्ठ कोटा महानगर के संयोजक रोहित सिंह राजावत एडवोकेट ने अंत मे सभी का धन्यवाद किया और कार्यक्रम का संचालन सह संयोजिका एडवोकेट सोनल विजयवर्गीय ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया और प्रसाद का वितरण किया गया।