राजनीति

भाजपा कोटा शहर नें चुनावी घोषणापत्र “ भाजपा संकल्प पत्र – मोदी की गारंटी 2024” की जानकारी दी

संजय कुमार

कोटा 15 अप्रेल । भाजपा कोटा शहर की ओर से सोमवार को पत्रकारवार्ता जीएमए प्लाजा में आयोजित की गई जिसे भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन एवं वरिष्ठ विधायक संदीप शर्मा नें संबोधित किया । इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री अनुसुईया गोस्वामी , संभागीय मीडिया संयोजक अरविन्द सिसोदिया एवं कोटा बूंदी लोकसभा के मीडिया संयोजक रितेश चित्तौडा मंचस्थ रहे।

भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि भाजपा ने अपने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जो की “ संकल्प पत्र – मोदी की गारंटी 2024” के नाम से जारी किया गया है।

जिला अध्यक्ष जैन ने बताया संकल्प पत्र के संकल्पों को विस्तार पूर्वक बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में अगली भाजपा सरकार समान नागरिक संहिता , एक राष्ट्र, एक चुनाव, अगले पांच साल तक 80 लाख लोगों को मुफ्त राशन योजना जारी रखने, 70 साल के ऊपर के सभी बुजुर्गों सहित सभी नागरिकों को आयुष्मान योजना मुफ्त इलाज, हर घर को मुफ्त बिजली देने और बिजली बेचकर कमाई करने का अवसर देने हेतु सौर उर्जा योजना, मुद्रा योजना का लाभ 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किए जाने, ट्रांसजेंडर लोगों को भी मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ, तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने, नमो ड्रोन योजना के अंतर्गत महिलाओं को ड्रोन दीदी बनाने,कृषि-किसानों को मजबूत करने ,पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ 10 करोड़ किसानों को जारी रखने , श्री अन्न सुपर फूड और तिलहन-दलहन उत्पादक किसानों को विशेष लाभ दिलानें, रेल, सड़क, हवाई क्षेत्र और पर्यटन का विकास एवं इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र का विस्तार आदि सहित देश की आधारभूत आवश्यकताओं को मजबूत करने की गारंटी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने दी है।

भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पेश किया गया संकल्प पत्र विकसित भारत की ओर लंबी छलांग लगाने वाला है। देश का जनमत फिर से भाजपा को 400 से अधिक सीटों से जिता कर पूर्ण बहूमत की भाजपा सरकार हेट्रीक लगाने जा रही है।

विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि ये चुनाव देश के चुनाव हैं, देश को मजबूत नेतृत्व देनें के चुनाव है। भाजपा पूरे विश्व में लोकप्रिय जननेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व चुनाव लड रही है। जन आर्शीवाद से तीसरी विजय के साथ हेट्रीक बनानें जा रही है। उन्होनें कहा कि स्थानीय विकास एवं योजनाओं को लेकर भी व्यापक योजनाओं पर काम चल रहा है। हाडौती में औद्योगिकीकरण के सभी संसाधन हैं और कोटा-बूंदी के औद्योगिक उत्थान के लिये बहुआयामी काम किया जायेगा।

उन्होनें विभिन्न प्रश्नों के उत्तर में कहा कि भाजपा के प्रत्याशी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला देश ही नहीं राजस्थान के भी गौरव हैं, कोटा बूंदी क्षैत्र को अपने सांसद एवं प्रत्याशी ओम बिरला पर गर्व है, इस चुनाव में भी वे हमेशा की ही तरह नये कीर्तीमान और लाखों के अंतर से साथ विजयी होकर लोकसभा में फिर से पहुंच रहे हैं। उन्होनें कहा कि वर्तमान रिवर फ्रंट घाटे का सौदा साबित हुआ है, उसके खर्चों के नीचे यूआईटी दब गई है। हम गुजरात माॅडल पर साबरती रिवर फ्रंट जैसा कम लागत का बहुआयामी रिवर फ्रंट 2 के विकास की अवधारणा रखते हैं। जो नीचे धर्मस्थली केशोरायपाटन तक और बैराज के ऊपर की ओर भी विकसित होना चाहिये। चुनाव आचार संहिता समाप्त होनें के बाद इस पर तकनीकी अध्ययन करवायेंगे।

विधायक शर्मा नें कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिरला के निर्देश पर कोटा की पहचान मथुराधीश मंदिर कोरीडोर पर व्यापक चर्चा मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा से हुई थी, जो कि बजट में भी दर्ज हुई है, इसी के आधार पर मथुराधीश मंदिर भव्य कोरीडोर का कार्ययोजना पर काम होगा ।

उन्होनें कहा अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिये क्यों कि यह तो कांग्रेस के प्रत्याशी के तय होते ही स्पष्ट था कि बहुत सारे भ्रम और झूठ फैलायें जायेंगे। इसलिये किसी को भी भ्रामक समाचारों पर ध्याने नहीं देना चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के पिछले 10 वर्ष इस बात का प्रमाण है और पूरे देश ने भी इस बात को माना है कि मोदी की गारंटी, गारंटी पूरी होने की गारंटी है।

पत्रकारवार्ता में भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन एवं वरिष्ठ विधायक संदीप शर्मा , भाजपा प्रदेश मंत्री अनुसुईया गोस्वामी , संभागीय मीडिया संयोजक अरविन्द सिसोदिया एवं कोटा बूंदी लोकसभा के मीडिया संयोजक रितेश चित्तौडा, सोशल मीडिया संभाग संयोजक रजनीश सिंह राणा उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button