संजय कुमार
कोटा , 14 अप्रैल। कोटा के कुन्हाड़ी क्षेत्र के आज सुबह आदर्श हॉस्टल में अवैध रुप से लगे ट्रांसफार्मर में आग लगने से 7 विद्यार्थी आग में झुलस कर घायल हो गए और एक विद्यार्थी के पैर में फ्रेक्चर हो गया, इस घटना के विरोध करते हुए आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया और दोषियों पर कड़क कार्यवाही की मांग की I
महानगर मंत्री पुलकित गहलोत ने बताया कि इस प्रकार की घटना होना दुर्भागयपूर्ण है, हॉस्टल में अवैध ट्रांसफार्मर होना, हॉस्टल में फायर सेफ्टी के उपकरण नहीं होना हॉस्टल संचालक और प्रशासन की बडी लापरवाही दर्शाता है, दुर्घटना का शिकार हुए विद्यार्थीओ से भी ABVP के कार्यकर्ताओ ने मुलकात की और अभाविप कार्यकर्ताओ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है की..
1. हॉस्टल संचालक के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए और दोषियों को सजा दी जाए
2. कोटा में संचालित सभी हॉस्टल की जांच हो और उनमें फायर सेफ्टी और विद्यार्थियों की सुरक्षा के उपकरण आनिवार्य रुप से लगवाए जाए
3. दुर्घटना के शिकार सभी विद्यार्थियों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाए.
4. आदर्श हॉस्टल के विद्यार्थियों को अन्य हॉस्टल में स्थानांतरित किया जाए।