राजस्थान को चैंपियनशिप दिलाने वाले कब बुलबुल सम्मानित
संजय कुमार
कोटा, 13 अप्रैल।भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा गदपुरी में आयोजित कब बुलबुल उत्सव में राजस्थान को चैंपियनशिप दिलाने वाले कब बुलबुल व शिक्षकों का सम्मान समारोह शनिवार को आवासन मण्डल स्कूल में आयोजित किया गया। इस दौरान स्काउट गाइड स्वास्थ्य सप्ताह का समापन भी हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री के विशेषाधिकारी सतीश गुप्ता थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य ममता चौधरी ने की। साथ ही, सुमन गुप्ता, दीपिका मीणा, मधु मोदी, पप्पू लाल वर्मा, अनिल ठाकुर भी मंचासीन रहे। संचालन विद्यालय स्काउट गाइड प्रभारी प्रकाश जायसवाल ने किया।
सम्बोधित करते हुए सतीश गुप्ता ने कहा कि स्काउट एंड गाइड बच्चों के व्यक्तित्व को निखारने में अहम भूमिका निभाता है। इसमें न सिर्फ बच्चे अनुशासन में रहना सीखते हैं। बल्कि उनके चरित्र के निर्माण में भी काफी बदलाव आता है। ममता चौधरी ने कहा कि भारत स्काउट एण्ड गाइड राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत संस्था है। इसमें छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा, संस्कार, अनुशासन, शिष्टाचार, समाज सेवा एवं देशभक्ति की शिक्षा मिलती है। स्काउट एंड गाइड के माध्यम से बच्चे राष्ट्रपति पुरस्कार तक प्राप्त कर सकते हैं
प्रभारी प्रकाश जायसवाल ने बताया कि रीजनल लेवल उत्सव हरियाणा में राजस्थान को चैंपियनशिप दिलाने वाले कब बुलबुल के साथ एडल्ट लीडर प्रवीण शर्मा व मीनाक्षी महावर का भी किया सम्मान किया गया। इस अवसर पर सतीश गुप्ता ने मतदाता जागरूकता के तहत शपथ दिलाई।
जायसवाल ने बताया कि गत 7 अप्रैल से ” मेरा स्वास्थ्य – मेरा अधिकार ” के तहत मनाए जा रहे स्वास्थ्य सप्ताह का भी समापन किया गया। स्वास्थ्य सप्ताह के दौरान संगोष्ठी, सेमिनार, मानव श्रृंखला, रैली, स्वच्छता, वाटिका सरंक्षण, क्विज प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया।