शराब के ठेके पर फायरिंग करने वाले 2 शातिर अपराधी गिरफ्तार
संजय कुमार
कटा, 12 अप्रेल। डॉ. अमृता दुहन पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर ने बताया कि थाना महावीर नगर कोटा शहर के केशवपुरा शराब के ठेके पर सेल्समेनो पर फायरिंग करने वाले मुलजिमानो की गिरफ्तारी हेतु प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए दिलीप कुमार सैनी, आर.पी.एस, अति. पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशन में मनीष शर्मा, आर.पी.एस, वृत चतुर्थ कोटा शहर के सुपरविजन मे महेन्द्र कुमार मारू पु.नि. थानाधिकारी थाना महावीर नगर कोटा शहर के नेतृत्व में थाना महावीर नगर पर टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा मुखबिरी व तकनीकी आसूचना के आधार पर 2 शातिर अपराधी 1. कुलदीप उर्फ केडी एवं 2. किसन उर्फ बच्चा को मय घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल सहित दिनांक 11.4.2024 को गिरफतार करने मे सफलता अर्जित की गई। गिरफ्तार मुलजिमानो से प्रकरण मे अनुसंधान जारी है एवं घटना मे शामिल आरोपी अर्जुनसिंह व एक अन्य की तलाश पतारसी जारी है।