एमबीएसएच अस्पताल कोटा में रेजिडेन्ट डॉक्टर के साथ मारपीट व राजकार्य में बाधा पहुचाने वाले वाले दो व्यक्तियो को त्वरित किया गया गिरफतार
संजय कुमार
कोटा, 12 अप्रेल। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन द्वारा कोटा शहर के एमबीएसएच अस्पताल कोटा में रेजिडेन्ट डॉक्टर के साथ मारपीट करने की घटना की गंम्भीरत को देखते हुये त्वरित कार्यवाही के तहत दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशन में राजेश सोनी वृत्ताधिकारी केन्द्रीय वृत कोटा शहर के सुपरविजन में लक्ष्मीचंद पु.नि. थानाधिकारी थाना नयापुरा के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मारपीट करने वाले दो व्यक्तियो को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई।
कार्यवाही विवरणः- दिनांक 12.04.2024 को फरियादी डॉ अंकित शाह ने अधीक्षक श्रीमान एबीएस हॉस्पीटल कोटा को एक तहरीरी रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 12.04.2024 मै नेत्र विभाग में नियमित रुप से मरीजो का उपचार एव जांचे कर रहा था तभी एक महिला मरीज शबिना उम्र 45 वर्ष अपनी काले पानी की जांच के लिये नेत्र विभाग आयी एव उनकी नियमित जांचे की गई। जांच के दौरान मरीज का परिजन बेवजह वहा उपस्थित सभी रेजीडेन्ट डॉक्टर जिनमें की महिलाये जो कि रेजिन्ट डॉक्टर डयूटी पर थी सब से गाली गलौच व दुर्व्यवहार कर रहा था फिर भी मरीज के काले पानी की सारी जांचे की गई एवम अग्रीम जांच के लिये शनिवार को बुलाया गया पर जाते जाते मरीज का परिजन अपशब्द कहकर एव धमकी देकर निकल गया। कुछ समय बाद वह परिजन किसी अज्ञात व्यक्तियो को लेकर नेत्र ओपीडी में दोबारा आया एव मुझसे एव वहा उपस्थित महिला रेजिन्ट जो कि ऑन डयूटी थे, गाली गलौच करने लगा एव मेरे से मारपीट की कपडे फाडे एव चोटे आयी है एव जान से मारने की धमकी देकर गया। यह घटना दोहपर 12.45 पीएम पर हुई। इत्यादि पर थाना हाजा पर मुकदमा नम्बर 178/2024 धारा 332,353,34 आईपीसी एव 3,4 चिकित्सा परिचर्या अधिनियम 2008 में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। दौराने अनुसंधान गटित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये रेजीडेन्ट डॉक्टर के साथ मारपीट व राजकार्य में बाधा पहुंचाने वाले दो व्यक्तियो को गिरफतार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा।
गिरफतार मुलजिमान
1. अरशद खान पुत्र मोहम्मद सलीम जाति पठान मुसलमान उम्र 21 साल निवासी जेपी कोलोनी रेल्वे स्टेशन के पास थाना रेल्वेकोलोनी कोटा शहर
2- सोहेल खान पुत्र मोहम्मद सलीम जाति पठान मुसलमान उम्र 23 साल निवासी जेपी कोलोनी रेल्वे स्टेशन के पास थाना रेल्वेकोलोनी कोटा शहर