राजनीतिराजस्थान

एकम् सनातन भारत दल ने कोटा—बूंदी लोकसभा में भरी हुंकार

संजय कुमार

कोटा, 11 अप्रैल । एकम् सनातन भारत दल राजनीति में सनातन मूल्यों की स्थापना और ऐसे समाज की गठन के लिए बना है जहां सनातन मूल्यों की रक्षा सर्वोपरि हो। जो समाज व सनातन को एक सूत्र में जोड़ते हुए उन्हें संरक्षित करने, और करूणा—अहिंसा—का सच्चा अर्थ प्रकट करता हो साथ ही ऊर्जा,तकनीकी,विभाग और समाजशास्त्र में प्रगति दिलाए।

संगठन वर्ष 2011 से कार्यरत है। लोकसभा चुनाव—2024 में संगठन ने देश में 100 उम्मीदवार उतारे हैं। कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र से पार्टी ने सुभाष नगर निवासी बी.टेक इंजीनियर आशीष योगी को कोटा—बूंदी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। निम्न मध्यम सनातनी परिवार से आशीष योगी सनातन के सशक्तिकरण के लिए राजनीति में उतरे।

भविष्योन्मुखी सोच से,सनातनी राष्ट्र निर्माण
सांगोद विधानसभा अध्यक्ष नवल अग्रवाल ने बताया कि राजनीति में सनातन मूल्यों की स्थापना के लिए पार्टी ने सप्त संकल्पों से सनातन की स्थापना के लिए प्रतिक्रियाशील है। इसके तहत महंगाई नियंत्रित आर्थिक नीति,आरक्षण दृष्टिकोण,शिक्षा एवं स्वास्थ्य नीति,गो आधारित अर्थ व्यवस्था—गौ माता राष्ट्रमाता,समृद्ध किसान,चुनाव सुधार,लक्ष्मीनोमिक्स का आरंभ,सुदृढ़ परिवार व सुदृढ राष्ट्र,संस्कृति संरक्षण व संवर्धन,विदेश व रक्षा नीति,सर्वर,डाटा और सोशल मीडिया में विदेशी गुलामी मुक्ति को अपने मेनिफेस्टो में शामिल किया है।

सप्त संकल्पों से सनातन की स्थापना
लोकसभा प्रभारी परमानन्द यादव ने बताया कि एकम् सनातन भारत दल की इस घोषणा पत्र समिति ने सनातन मूल्यों को विशेष रूप से अपने सप्त संकल्पों को ध्यान में रखते हुए घोषणा पत्र बनाया है। जिसके तहत संविधान में संशोधन करते हुए भारत की राजसत्ता को संवैधानिक तौर पर बाध्य करेगा कि वह भारत का सनातन बाहुल्य चरित्र को सुनिश्चित व संरक्षित करे और हिंदू नरसंहार एवं जनसांख्यिकीय परिवर्तन भारत की राज्यसत्ता के विरुद्ध अपराध माने जाएंगे। केवल 5 प्रतिशत से कम जनसंख्या वाले समुदाय को अल्पसंख्यक का दर्जा दिया जाएगा। मंदिर व मठों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाएगा। समस्त हिमालयी राज्यों का सनातनी स्वरूप अक्षुण्ण रखना व जम्मू व कश्मीर का पुनर्गठन कर दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांटकर हिंदू बहुल जम्मू संभाग को स्वतंत्र राज्य बनाया जाएगा। गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करके भारतीय गौवंश की हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएगा। मां गंगा व रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया जाएगा। वक्फ एक्ट, प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट एवं सच्चर कमेटी के क्रियान्वयन को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाएगा। केवल विकास नहीं,अध्यात्म,संस्कृति,सही इतिहास,सामाजिक मूल्य,क्षेत्रिय भाषा और पर्यावरण के साथ संपूर्ण विकास किया जाएगा।

उन्होने बताया कि सेना व पुलिस को सशक्तिकरण व आधुनिकीकरण करते हुए उन्हें व उनके परिवारो को उचित सम्मान दिलाया जाएगा। 300 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा,12 लाख तक आय पर कोई कर देय नहीं होगा। जीएसटी का सरलीकरण कर केवल 5,10 और 15 प्रतिशत स्लैब रेट कर 12 करोड़ तक के व्यापार को जीएसटी फिलिंग से मुक्त कर दिया जाएगा।सभी निजी वाहनो पर टोल टैक्स माफ होगा। एसी/एसटी  तथा ओबीसी वर्ग के कक्षा पहली से लगाकर 12वीं तक सरकारी स्कूलों पढ़ने वालों को ही सरकारी नौकरी में आरक्षण का लाभ मिलेगा। सनातन वैदिक शिक्षा बोर्ड का गठन किया जाएगा।निजी अस्पताल में 25 प्रतिशत निशुल्क इलाज की अनिवार्यता को सख्ती से लागू किया जाएगा।भारतीय गोवंश की हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाकर मृत्युदंड का प्रावधान किया जाएगा। पूरे देश के किसानों के लिए फसलों पर एमएसपी की खरीद गारंटी का कानून बनाया जाएगा और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार फसलों के भाव तय किए जाएंगे। सभी राजनीतिक पार्टियों की फंडिंग को आरटीआई के दायरे में लाया जाएगा।आक्रांताओं द्वारा तोडे गए 40 हजार मंदिरों का पुर्नउद्धार किया जाएगा। डाटा को सुरक्षित रखने के लिए कानून लाया जाएगा। भारत के अपने स्वदेशी विश्व स्तरीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म विकसित करने के लिए कंपनियों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

बाइट – आशीष योगी

कोटा के लिए बताई प्रतिबद्धता

कोटा बूंदी लोकसभा के प्रत्याशी आशीष योगी ने अपनी प्रतिबद्धता बताते हुए कहा कि कोटा बूंदी में जो भी मठ, मंदिर सरकार के कब्जे में है तत्काल उन्हें मुक्त कर सनातन समाज को उसके रखरखाव का अधिकार दिया जाएगा।वनभूमि कानून के नाम पर गराडिया महादेव के भक्तों से वसूली पूर्णतया बंद करवाना। वहां दर्शन एवं सनातनियों का आवागमन फिर से निशुल्क करना किसी तरह की गाड़ी या अन्य शुल्क से सनातनी भक्तों को मुक्त किया जाएगा।सोमेश्वर महादेव मंदिर, भीतरिया कुण्ड से भक्त जनों से पार्किंग की वसूली को तत्काल हटाया जाएगा।मन्दिरों, मठों में पुजारियों महंतो की सुरक्षा के लिए अलग से फंड की व्यवस्था करना विशेष सुरक्षा दल का गठन। पुजारियों व भक्तों की सुरक्षा प्राथमिकता में होगी।  मद्रास हाई कोर्ट के जजमेंट के अनुसार ” मन्दिर कोई पिकनिक स्पॉट नही है ” अतः गैर हिन्दुओं को आस्था का अंडरटेकिंग देने पर ही मन्दिर में प्रवेश की अनुमति का प्रावधान किया जायेगा।मन्दिरों में वीआईपी दर्शन पर पूर्ण पाबंदी लगाई जाएगी। दर्शन के लिए मन्दिर मार्ग में जिग – जैग रेलिंग को हटा कर दर्शन का सीधा रास्ता ही रखा जायेगा ।कोटा की सांस्कृतिक एवं पुरातन विरासतों की बहुत अनदेखी हुई है। ऐसे स्थानों को चिन्हित कर उनके “मूल स्वरूप को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए” वहां पर्यटन को बढ़ाया जायेगा। कोटा के सनातनी तीर्थ स्थलों  को बेहतर कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा तथा हाड़ौती तीर्थ सर्किट ( बिजासन – कमलेश्वर – केशोरायपाटन – जलेश्वर – झरेल बालाजी – चार चोमा – गोदावरी – भितरिया कुण्ड – खड़े गणेश जी – रंगबाड़ी बालाजी ) का गठन करके उनमें आयोजित वार्षिक मेलों के लिए अलग से फंड की व्यवस्था की जायेगी। पंचायत स्तर पर गौशालाएं बनाई जाएंगी एवं पशु अस्पताल खोले जाएंगे जिसमें स्थाई पशु चिकित्सक नियुक्त किया जाएगा।सरकारी अस्पतालों से पार्किंग की वसूली तत्काल बंद करवाना एवं वाहनों को निशुल्क सुरक्षा की गारंटी दी जाएगी। केशोरायपाटन शुगर मिल को तत्काल चालू कराया जायेगा। कोटा बूंदी में सभी निजी वाहनों का टोल टैक्स समाप्त किया जायेगा।  किसानों का कर्जा माफ करना, उनको केमिकल के स्थान पर जैविक खाद की ओर लाना एवं आय को बढ़ाने के लिए सीधे बिजली की दरों में कटौती व नए कनेक्शन में देरी को तत्काल समाप्त किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button