एसएसटी की निगरानी करें, प्रतिदिन दर्ज करें चुनाव खर्च, व्यय पर्यवेक्षक ने ली बैठक
संजय कुमार
कोटा 10 अप्रेल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 हेतु कोटा-बून्दी लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक प्रदीप सिंह सेंगर ने बुधवार को व्यय समीक्षा बैठक लेकर प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सभी प्रकोष्ठों के अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अपने-अपने कर्त्तव्यों, दायित्वों का निर्वहन पूरे चुनाव में नियमानुसार करने के निर्देश दिये।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सहायक व्यय पर्यवेक्षक अपने-अपने आवंटित इलाकों में भ्रमण कर एस.एस.टी टीमों के कार्याे की समय-समय पर औचक निगरानी करें। रैली एवं सभा आदि के दौरान वी.एस.टी. एफ.एस.टी. टीमों का सहयोग समय पर नियमित रूप से लेकर कार्य को पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ सम्पादित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने समस्त व्ययों का व्यय रजिस्टर में प्रतिदिन इन्द्राज करने के निर्देश दिए ।
बैठक में व्यय पर्यवेक्षक प्रदीप सिंह सेंगर ने बताया कि निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के दैनिक व्यय लेखा रजिस्टर का सम्पूर्ण निर्वाचन अवधि में उनके द्वारा न्यूनतम तीन बार निरीक्षण किया जाना है जिसमें प्रथम निरीक्षण शुक्रवार 12 अप्रेल को प्रातः 10ः00 बजे से राज्य कृषि प्रबन्धन संस्थान के सभागार, नयापुरा में किया जाएगा। बैठक में श्रीमती सरिता नोडल अधिकारी-व्यय मॉनीटरिंग, डा विधि शर्मा अतिरिक्त नोडल अधिकारी- व्यय मॉनीटरिंग एवं संसदीय क्षेत्र के समस्त सहायक व्यय पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।