251 दीपक से हुई महाराजा अग्रसेन की महाआरती
संजय कुमार
कोटा, 9 अप्रैल। अखिल भारतीय अग्रवाल सेवा उत्थान समिति कोटा संभाग के तत्वावधान में 251 दीपक से महाराजा अग्रसेन जी की महाआरती कर हिंदू संस्कृति का नया वर्ष बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया।
संभाग महामंत्री संजय गोयल तथा महामंत्री गजानंद सिंघल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संदीप चांदीवाला थे। वरिष्ठ लोग की उपस्थिति में संभाग अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल के नेतृत्व में 251 जलाकर महाराजा अग्रसेन की महाआरती की गई।
कार्यक्रम में प्रमोद अग्रवाल, डीके मित्तल, नवीन अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, महिला अध्यक्ष कमला मित्तल, अनिता अग्रवाल, भारती जैन, सरिता मित्तल, मनोरमा जैन, खुशी मित्तल, लक्ष्मी गुप्ता, शिप्रा अग्रवाल, संजय गुप्ता, शशि प्रभा, महेंद्र मित्तल, संजय गुप्ता संगीता गर्ग व संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।