पुलिस द्वारा शातिर चैन स्नैचिगं गिरोह का पर्दाफाश, शातिर तीन 25 हजार रूपये के ईनामी बदमाश बापर्दा गिरफ्तार
संजय कुमार
कोटा, 8 अप्रैल। जिला पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर डा० अमृता दुहन ने बताया की गत कुछ दिनों से कोटा शहर में चैन स्नैचिगं की घटनाऐं कारित हुई, चैन स्नैचिगं की घटनाओं की रोकथाम एवं घटनाओं का खुलासा करने हेतु दिलीप सैनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निकटतम सुपरविजन में अज्ञात चैन स्नैचरों की पहचान एवं प्रकरणों का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में थाना आर. के. पुरम के चैन स्नैचिगं के प्रकरणों में अज्ञात चैन स्नैचरों की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु मनीष शर्मा वृताधिकरी वृत चतुर्थ के निर्देशन में थानाधिकारी थाना आर. के. पुरम अजीत बगडोलिया पु.नि. व प्रभारी साईबर सैल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अज्ञात चैन स्नैचरों के सम्बन्ध में सीसीटीवी, तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन के आधार पर थाना आर. के. पुरम के प्रकरण संख्या 124/24 धारा 379,356 भादस में 1. नवीन खान उर्फ नावेद खान उर्फ ओबामा उर्फ नदीम 2. तेजपाल 3. अजय रेगर को बापर्दा गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है व अन्य वारदातों के खुलासे तथा बरामदगी के प्रयास जारी है। अनुसंधान से ज्ञात हुआ है कि गिरफ्तार अभियुक्त अपने महेंगे शौक पूरा करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देते है।