हत्या का आरोपी गिरफ्तार
संजय कुमार
कोटा 07 अप्रेल – पुलिस अधीक्षक कोटा शहर डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि दिनांक 05-04-224 को मजरुब शुभम मेहरा पुत्र कन्हैयालाल जाति मेहरा उम्र 25 साल निवासी ब्रम्हपुरी छेटी समाद रामपुरा थाना कोतवाली कोटा शहर हाल भर्ती जैर इलाज इमरजेंसी वार्ड बैड नं. 06 नं. एमबीएसएच कोटा शहर के पर्चा बयान एमबीएसएच कोटा के लाकर इस आशय के पेश किये कि मैं उक्त पत्ते पर माता पिता के साथ निवास करता हूँ कल दिनांक 4. 4. 2024 को समय करीब 10. 30 पीएम के आस पास की बात है मै छोटी समाद के बाहर मेरा चाय का काउन्टर का सामान समेट रहा था उसी समय चेतन उर्फ दीपक शर्मा उर्फ पण्डित मेरे काउन्टर पर आया ओर एक सिगरेट ली ओर कहा की मेरे दोस्तो से पैसे मत लिया कर मेरे से लिया कर मैने कहा क्यो नही लुंगा मेरा रोज का धन्धा है इसी बात से नाराज होकर दीपक पण्डित ने चाकू निकाल लिया ओर जान से मारने की नियत से मेरे सीने पर बाये तरफ वार किया जो बाँये तरफ बगल मे सामने लगी मुझे धक्का देकर गिरा दिया ओर मे उठा तो दीपक ने मेरे बाये कंधी पर चाकू की मारी दीपक ने मेरा गला पकड लिया मुझे रोककर मेरे सिर पर जान से मारने की नियत से चाकू की मारी एक चोट मेरे बाये कुल्हे पर मारी उसी समय मेरा भाई डम्पी आ गया उसने बीच बचाव किया तो मेरे भाई डम्पी के बाये पर बगल मे फसलियो पर चाकू की जान से मारने कि नियत से मारी मारपीट कर दीपक पंडित वहाँ से भाग गया मुझे व मेरे भाई डम्पी को पुरूषोत्तम एमबीएसएच कोटा ईलाज हेतु लेकर आया था मुझे व मेरे भाई को भर्ती कर लिया है हमारा ईलाज चल रहा है। जिस पर थाना कोतवाली कोटा शहर पर जानलेवा हमले व एससी/एसटी एक्ट की गम्भीर धाराओ मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान हरिराम सोनी आरपीएस वृताधिकारी एससी / एसटी सैल कोटा शहर द्वारा शुरु किया गया। दौराने इलाज मजरुब शुभम मेहरा की मृत्यु होने से धारा 302 एड की गई। इस घटना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर दिलीप कुमार सैनी, वृत्ताधिकारी गरिमा जिदंल, हरिराम सोनी वृताधिकारी एससी/एसटी सैल कोटा शहर के निर्देशन मे थानाधिकारी थाना कोतवाली बृजबाला पुनि मय जाप्ता द्वारा मुल्जिम की गिरफ्तारी की सरगर्मी से तलाश कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 07.04. 2024 को प्रकरण मे वाछिंत मुल्जिम चेतन शर्मा पुत्र दीपक निवासी ब्रह्मपुरी रामपुर कोटा को गिरफ्तार किया गया।