धर्म

सामाजिक सौहार्द बिगड़ने के खिलाफ निंदा प्रस्ताव, संतों के सानिध्य में आयोजित हुई वाल्मीकि समाज की आम सभा

संजय कुमार

कोटा, 5 अप्रैल।वाल्मीकि जनकल्याण सत्संग मंडल के सानिध्य में शुक्रवार को कोटा संभाग के सभी संतो महंतों की आमसभा महर्षि वाल्मीकि आश्रम सूरजपोल गेट गुमानपुरा पर आयोजित की गई। इस दौरान संतों ने वाल्मीकि समाज की एकता, अखंडता और समरसता को बिगाड़ने के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश किया। संतों ने कहा कि कोटा में 28 अक्टूबर 2023 को वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई थी। जिसमें शहर के वरिष्ठ संत समेत गोदावरी धाम के संचालक बाबा शैलेंद्र भार्गव, डॉ. हेमा सरस्वती तथा बड़े जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके बावजूद शहर में अतिरिक्त कार्यक्रम दूसरे दिन बाबा उमेश नाथ के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इसी प्रकार की गतिविधि नवल जयंती पर भी की गई। यह समाज की एकता, सौहार्द और समरसता को बिगड़ने का निंदनीय प्रयास है। ऐसे प्रयासों की निंदा की जानी आवश्यक है। इस दौरान रमेशचंद घेंघट, सन्त मुकंदरनाथ महाराज, बाबा लक्ष्मण नाथ, भुवनेश, हजारीलाल चावरिया, तेजमल बैरवा, आचार्य ध्यानचंद महाराज, घांसी महाराज, रतन गिरी महाराज, चौथमल महाराज उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button