सुंदरकांड पाठ कर बनाया रिकॉर्ड, OMG वर्ल्ड बुक में दर्ज हुआ
संजय कुमार
बूंदी /लाखेरी 3 अप्रैल। , लाखेरी में बुधवार को समाजसेवी एवं धर्मप्रेमी स्वर्गीय प्रभुलाल गौड़ की प्रथम पुण्यतिथि पर OMG बुक में 31 मिनट 57 सेकंड का सुंदरकांड पाठ का रिकॉर्ड दर्ज हुआ l यह सुंदरकांड गौड़ साहब की प्रथम पुण्यतिथि पर संगीतमय सुंदरकांड आयोजन हुआ।
आयोजक जितेन्द्र गौड़ ने बताया कि इस सुंदरकांड का रिकॉर्ड प्रमाणित करने आई टीम ओएमजी प्रतिनिधि प्रो. डाॅ दिनेश गुप्ता, ओएमजी प्रतिनिधि डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह हाडा, ने इस आयोजन को 31 मिनट 57 सेकंड में दर्ज किया, और आयोजक टीम जितेन्द्र गौड़, महेश गौड़ हेमंत गौड़, को ओ.एम. जी. प्रमाण पत्र एवं मेड़ल देकर सम्मानित किया।
इस सुंदरकांड को प. रामावतार शर्मा, अभिषेक शर्मा, नील शर्मा जयपुर द्वारा किया गया, इस आयोजन में शहर के गणमान्य लोग महिला एवं पुरुष उपस्थित सदस्य इस पल के साक्षी बनें l ओ. एम. जी. टीम गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन विश्व में आज के दिन लाखेरी के नाम रहा, और यह ऐसा आयोजन हुआ जो विश्व में सबसे कम समय का संगीतमय सुंदरकांड पाठ हुआ है, जो स्व. प्रभुलाल गौड़ की प्रथम पुण्यतिथि पर हुआ!