बारां- झालावाड़ लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया ने नामांकन किया दाखिल
राजा महाराजा के राज से ऊब चुकी है अब जनता समाज सेविका को देगे मौका ,है पूरा विश्वास-उर्मिला जैन भाया
संजय कुमार
झालावाड़ , 3 अप्रैल। झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया ने बुधवार को आपना नामांकन पत्र झालावाड़ में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पेस किया कांग्रेस प्रत्याशी भाया बुधवार सुबह पूजा-अर्चना और देव दर्शन के बाद शुभ मुहूर्त में सुबह 11 बजे निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पहुंची और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । इस दौरान झालावाड़ कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्जर प्रत्याशी उर्मिला जैन के पति पूर्व खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, बारां जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव हंसराज मीणा उद्पुरिया, खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर, पूर्व विधायक पानाचंद मेघवाल, निर्मला सहरिया व करणसिंह राठौड़ सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रत्याशी उर्मिला जैन ने कहा कि झालावाड़ की में भानेज हूं बारां की में बहू हू मैं शरीर एकमात्र हूं जनता मेरी ऊर्जा है पूरा झालावाड़ और बारां मेरा परिवार है एक भानेज सो ब्राह्मण के बराबर होती है उन्होंने कहा कि एक तरफ समाज सेविका और एक तरफ राजा महाराजा है जो चार बार से यहां से सांसद रह चुके लेकिन उन्होंने जनता का कोई काम नहीं किया क्षेत्र का कोई विकास नहीं किया सिर्फ राजकीय यह जनता जान चुकी है राजा महाराजा के राज से ऊब चुकी है प्रत्याशी भाया ने जीत के बाद झालावाड़ बारां कृषि प्रधान क्षेत्र के संतरा और चावल के उत्पाद की पहचान नेशनल स्तर पर दिलाने का भरोसा दिलाया साथ ही झालावाड़ बारां के संपूर्ण विकास करने का भरोसा दीलाया है।
उर्मिला जैन भाया