धन की सुरक्षा के साथ शत प्रतिशत मतदान का संकल्प हमारा
लेखराज शर्मा
बारां,मतदाता जागरूकता अभियान की श्रृंखला में कोटा रोड स्थित अग्रणी बैंक कार्यालय में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत अग्रणी बैंक प्रबंधक गोपाल राम मेघवाल ने बैंक अधिकारी कर्मचारी एवं ग्राहक जन को लोकतंत्र में अपनी आस्था रखते हुए निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने का संकल्प कराया।
जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर एवं सीईओ व नोडल अधिकारी स्वीप रामावतार गुर्जर के निर्देशन में 26 अप्रैल को शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से अपनाये ऐप ,बने सशक्त मतदाता के थीम पर स्वीप प्रभारी अमित भार्गव ने निर्वाचन के ऑनलाइन एप्लीकेशंस से रूबरू करवाकर उन्हें डाउनलोड करवाया,तथा वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से पंजीयन करने के साथ अपने ईपिक में संशोधन करने की प्रक्रिया बतायी ,साथ ही सीविजिल ऐप द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करने पर 100 मिनट में समाधान पाने की प्रक्रिया समझायी, वही केवाईसी ऐप द्वारा अपने क्षेत्र से चुनाव में उम्मीदवारों की जानकारी प्राप्त करने के बारे में बताया तथा दिव्यांगजन को सक्षम ऐप के माध्यम से मतदान दिवस पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया,वही सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक महेश सोनी ने अपने परिचित जन को भी इन ऑनलाइन एप्लीकेशंस के बारे में बताने एवं मतदान करने के लिए प्रेरित करने की बात कही। इस दौरान अग्रणी बैंक के सहायक प्रबंधक वीएस गिल ,सीबीआई के प्रबंधक भीम सिंह नागर, सहायक प्रबंधक प्रदीप कुमार चौहान, वरुण सिंह गिल, कैशियर दिनेश कुमार भोई , स्वीप सदस्य जितेंद्र मीणा,रघुवीर प्रसाद मीणा एवं कर्मचारी मौजूद रहे