अवैध हथियार एक देशी पिस्टल मय 10 जिन्दा कारतुस सहित 1 हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
संजय कुमार
कोटा, 29 मार्च। पुलिस अधीक्षक कोटा शहर अमृता दुहन ने बताया कि राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय द्वारा चलायी जा रही 100 दिवसीय कार्ययोजना अभियान के अन्तर्गत अवैध हथियारो, अवैध मादक पदार्थ व वांछित अपराधियो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है व आगामी लोकसभा चुनावो के मद्देनजर मादक पदार्थो व अवैध हथियारो , अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम व धरपकड के लिये भी विशेष टास्क चलाये गये है जिस क्रम मे दिलीप सैनी अति. पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशन व योगेश शर्मा पुलिस उपाधीक्षक वृत्त पंचम कोटा शहर के सुपरविजन मे रामलक्ष्मण पु. नि. थानाधिकारी थाना बोरखेडा के नेतृत्व मे दिनांक 28. 3. 2024 बोरखेडा थाना पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए नया नोहरा हाईवे पुलिया के पास से वाहनो की चैकिंग के दौरान रमेश पुत्र भैरुलाल जाति गुर्जर उम्र 42 साल निवासी कैथुन जिला कोटा हाल मकान नं. 13 बी श्रीराम कॉलोनी बोरखेडा को गिरफ्तार कर मुल्जिम के कब्जे से एक देशी पिस्टल मय 10 जिन्दा कारतुस के बरामद किये गये है व मुल्जिम की कार जिमी ब्लैक कलर नम्बर RJ 20 CJ 9470 को जब्त किया गया है। मुल्जिम कैथुन थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ पुर्व मे भी कई मुकदमे दर्ज है।