क्राइम
कुन्हाडी मे हुई हत्या के 3 आरोपीयो को त्वरित कार्यवाही करते हुये किया गिरफ्तार
संजय कुमार
कोटा, 26 मार्च। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन ने बताया कि आज दिनांक 26-03-2024 की रात्रि को सकतपुरा कुन्हाडी में कहासुनी को लेकर मृतक सुनिल उर्फ कागला की हत्या करने वाले नामजद अभियुक्त सुमित पंवार, पीयूष तथा गोविन्द उर्फ गोलु तथा अन्य की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशन में, राजेश सोनी पुलिस उप अधीक्षक वृत केन्द्रीय कोटा शहर के निकटतम सुपरविजन में, अरविन्द भारद्वाज पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना कुन्हाडी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 26-03-2024 को वारदात के अभियुक्तगण सुमित पंवार, पीयूष तथा गोविन्द उर्फ गोलु को चम्बल नदी वैराज के पास सकतपुरा कुन्हाडी से गिरफ्तार किया गया।