प्रेमावतार श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु जी महामहोत्सव, शोभायात्रा में लगे हरि नाम के जयकारें
संजय कुमार
कोटा, 24 मार्च । प्रेमावतार श्रीकृष्ण चैतन्य महाप्रभु जी का भुवन मंगल शुभ प्राकट्य महा- महोत्सव के वार्षिक आयोजन के तहत रविवार को सांय 6 बजे दंडवीर हनुमान मंदिर महावीर नगर तृतीय से आयोजित कि गई।
प्रचार मंत्री रविकुमार झंवर ने बताया कि हरिनाम के जयकारें के साथ दिव्य, भव्य एवं अलौकिक हरिनाम संकीर्तन शोभा यात्रा, आचार्य श्री हरे कृष्ण दास ब्रह्मचारी जी के सानिध्य हनुमान मन्दिर, महावीर नगर, तृतीय, कोटा से प्रारंभ होकर कॉलोनी के विभिन्न मार्गों से भ्रमण करते हुए मन्दिर में ही समापन हुई।
नारायण दास व ललित कृष्ण दास ने बताया कि शोभा यात्रा में अनेक झांकियों के साथ बैंड, डी.जे., घोड़े, रथ आदि का मनोहर दृष्य था।श्रीहरिनाम संकीर्तन में स्थानीय गणमान्य व्यक्ति, सज्जन, भक्त वृन्द के साथ भोपाल, सागर, दमोह, खुरई, बीना, उज्जवलपुर, बर्रई, नरयावली, बतियाँ आदि मध्यप्रदेश, अजमेर, बारां, हिण्डोली आदिराजस्थान, दिल्ली, वृन्दावन, भरतपुर आदि-आदि स्थानों से पधारे विपुल संख्या में भक्तों ने भाग लिया। शोभा यात्रा में डी. जे. हवाने प्रसारक के माध्यम से भक्तगण उच्च स्वर में श्रीकृष्ण के नामों उच्चारण को नृत्य करते हुए चल रहे थे। विभिन्न स्थानों पर शोभा यात्रा का स्वागत हुआ। श्रदालुओं ने पुष्प हार, पुष्प वर्षा एवं प्रसाद वितरण-जगह-जगह किया। भगवद् नाम की तुमुल ध्वनि की गूंज से मण्डल एवं समस्त वातावरण मंगलमय प्रतीत हो रहा था। शोभा यात्रा में चलने हुए रथ में विसजिन भयो द्वारा जन समुदाय, दर्शनार्थियों को प्रसाद वितरण किया जा रहा।
नारायण दास प्रभु ने बताया कि सोमवार गौर पुर्णिमा पर जन्मोत्वस व महाअभिषेक तथा महाआरती, धरणीधरण चौराहा स्थित मंदिर परिसर में आयोजित होगी। समारोह में वृन्दावन से पधारे वर्तमान आचार्य श्री हरे कृष्ण दास ब्रह्मचारी जी महाराज का सानिध्य प्राप्त होगा।
26 मार्च को श्री जगन्नाथ मिश्र आनन्दोत्सव,बधाई गायन,श्री गीता जी एवं प्रेमाभक्ति चन्द्रिका का पाठ होगा।