लोकल न्यूज़
संभागीय आयुक्त ने किया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण
संजय कुमार
कोटा 23 मार्च। संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने शनिवार दोपहर मेडिकल कॉलेज स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। अस्पताल परिसर में विभिन्न यूनिट, वार्ड एवं विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जो संतोषप्रद पाई गईं। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में सभी आधुनिक मशीन एवं संसाधन उपलब्ध हैं जिनका समुचित उपयोग किया जाए ताकि मरीजों को उपचार के लिए दिल्ली,जयपुर नहीं जाना पड़े।
संभागीय आयुक्त ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, पीडियाट्रिक, प्लास्टिक सर्जरी सहित सभी विभाग एवं वार्ड्स, ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया। दवा वितरण व्यवस्थाओं को देखा। वार्डों में व्यवस्थाएं अनुकूल मिली। वार्डों में दिन के हिसाब से निर्धारित रंग की चादर बदलना भी पाया गया। उन्होंने विभिन्न विभागों में सभी मशीनों के बारे में जानकारी ली। सभी मशीन संचालित पाई गईं। किडनी ट्रांसप्लांट की व्यवस्थाओं की भी विस्तार से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उपस्थित डॉ नीलेश जैन ने विस्तार से जानकारी दी। ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में पूछने पर बताया गया कि अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट संचालित है इसके अलावा 100 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रति माह अतिरिक्त उपलब्धता रखी जाती है।अस्पताल में स्टाफ की कमी और वार्ड बॉय नहीं होने से आने वाली परेशानियों से अवगत कराया गया। एम्बुलेंस ड्राइवर ना होने की भी बात बताई गई। संभागीय आयुक्त ने तृतीय फ्लोर पर पेयजल व्यवस्था हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर डॉ विकास खंडेलिया भी उपस्थित रहे।