10 माह से फरार 50 हजार रूपये का ईनामी नकबजन गिरफ्तार
संजय कुमार
कोटा 23 मार्च- डॉ0 अमृता दुहन पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर ने बताया कि दिनांक 19.05.2023 को चिराग जैन पुत्र चन्द्रकुमार जैन उम्र 40 साल निवासी 11 Ext वल्लभ नगर कोटा शहर ने एक तहरीरी रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि आज सुबह समय करीबन 4.30 बजे मैं मेरे कमरे मे सो रहा था तभी मकान के अन्दर खट खट की आवाज आने पर मे उठा और कमरे के गेट पर आया तो 2 लोग दिखे। मैं चिल्लाया और डर के मारे वापिस गैट बंद किया तब तक वो लोग भाग गये, मेने मम्मी पापा को देखा उनके कमरे की बाहर की कुण्डी लगी हुई थी जिसको मेने खोला व आपस में एक दुसरे को सुरक्षित देख सरल महसूस किया। हमने बाहर वाले हॉल मे जाकर देखा तो तीन चार बेंगो मे कीमती सामान भरा हुआ हॉल के बाहर होल मे रखा था। हाल की 2 न0 खिडकी को काट कर अन्दर घुसने का रास्ता बना रखा था। अन्दर कमरे मे जाकर चेक किया तो आलमारियों का सारा सामान बिखरा पडा हुआ था 2 अलमारी जिसमे हमारे जेवर व पेसे रखे हुये थे उनका ताला टूटा हुआ पडा था तथा आलमारियो मे छोटे छोटे बॉक्स व कपडो के पर्श सभी खाली पडे थी। बाहर रखे बैंगो मे सामान चेक किया तो कुछ सामान मिला गया लेकिन 5-6 लाख रुपये जो की मम्मी ने बचा कर रखे हुये थे और उनके पुराने जेवर, चूडिया , अंगुठिया व घडिया सभी गायब मिली। कोई अज्ञात चोर खिडकी मे लगी लोहे की ग्रिल काटकर अन्दर घुस कर आलमारियो के ताले तोड कर रात के समय पेसे तथा मम्मी के जेवर चोरी कर ले गया। मेने 2-3 लोग बाहर भी देखे। रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही शीघ्र करे। इत्यादि पर तुरन्त प्रकरण संख्या 110/2023 धारा 380,457 आईपीसी में दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों द्वारा घटनास्थल का सुक्ष्मतम नजरी निरीक्षण कर अलगअलग टीमों का गठन कर तकनीकी साक्ष्य और मुखबिरी तंत्र से आसूचना एकत्रित कर त्वरित कार्यवाही करते हुएघटना में शामिल कृष्णा उर्फ अतर सिंह मीणा और जंगू उर्फ जंग बहादुर पारदी को गिरफ्तार किया गया। अतर सिंहमीणा और जंगू उर्फ जंगबहादुर पारदी से अनुसंधान के बाद शेष रहे सभी 7 मुलजिम मध्य प्रदेश के होने के कारणलगातार फरार चल रहे थे। शेष समस्त मुलजिमान की गिरफ्तारी के लिए पूर्व में प्रत्येक मुलजिम पर पुलिस अधीक्षक कोटा शहर द्वारा 25 – 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक कोटा शहर द्वारा वर्तमान में कोटा शहर में संपत्ति सम्बंधी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाकर उक्त प्रकरण के शेष मुलजिमानकी गिरफ्तारी हेतु रवि दत्त गौड़ महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज कोटा से प्रत्येक मुलजिम की गिरफ्तारी पर50 – 50 हजार का इनाम घोषित करवाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी के निकटतम सुपरविजन, पुलिसउप अधीक्षक राजेश टेलर के निर्देशन में रामस्वरूप मीना थानाधिकारी थाना किशोरपुरा कोटा शहर के नेतृत्व मेंरेवतीरमण पुलिस उप निरीक्षक थाना किशोरपुरा, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स कोटा और कोटा पुलिस साइबर के रूप मेंटीमों का गठन किया। टीमों द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित कर सयुक्त कार्यवाही कर प्रकरण में वांछित 50 हजाररूपये का इनामी अपराधी लाखन पुत्र बिहारी लाल जाति पारदी उम्र 47 साल निवासी बिलाखेड़ी थाना धरनावदामध्यप्रदेश को कोटा, बारा, जयपुर, दिल्ली और गुना मध्यप्रदेश में लगातार तलाशी के बाद कोटा से गिरफ्तार किया।मुलजिम लाखन पारदी से अन्य मुलजिमान व माल मशरूका के बारे में गहन अनुसंधान जारी है।