Uncategorized
जेसीआई कोटा स्टार ने मूक बधिर बच्चों के साथ मनाई होली
संजय कुमार
कोटा, 22 मार्च।जेसीआई कोटा स्टार ने अपने ईयर लॉन्ग प्रोजेक्ट के तहत होली का त्यौहार मूक बधिर विद्यालय में 200 बच्चों को गुलाल व पिचकारी बांट कर मनाया। इस दौरान सभी बच्चों को अल्पाहार कराया गया। इस अवसर पर सभी बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। यह कार्यक्रम मुकेश सोनी व मंजू सोनी रामगंजमंडी वालों के द्वारा कराया गया। इस कार्यक्रम में जेसीआई कोटा स्टार के अध्यक्ष रवि गर्ग, चेयरपर्सन दीप्ति गर्ग, नीरज शर्मा, विनोद जैन, दीपक कोठारी, सुरेंद्र चुग, तनुज खंडेलवाल, आशीष गंगवाल, प्रियंका गंगवाल, साधना शर्मा व जेसीआई कोटा स्टार के कईं बच्चे उपस्थित रहे। होली का उत्सव मूकबधिर बच्चों के साथ मना कर हमारे बच्चों को भी यह एहसास हुआ कि खुशियां बांटने से बढ़ती है I