शिवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी का कैंसर हॉस्पिटल में हुआ कार्यक्रम
संजय कुमार
कोटा, 22 मार्च। शिवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्पार्क विंग द्वारा कोटा कैंसर हॉस्पिटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कोटा कैंसर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ वेद प्रकाश गुप्ता, अनिल काला चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं कोटा कैंसर सोसायटी सदस्य सुरेश काबरा कोषाध्यक्ष कोटा, कैंसर सोसायटी डॉक्टर रमाकांत तिवारी रेडिएशन ऑंकोलॉजिस्ट, अमित जैन ,अतुल्य लाइब्रेरी के सदस्य ,दीपिका वेब डेवलपर बतौर अतिथि मौजूद रहेl साथ ही ब्रह्मा कुमारीज की कोटा प्रभारी राज योगिनी उर्मिला दीदी एवं बीके प्रीती दीदी तथा संस्था से जुड़े भाई बहन भी कार्यक्रम में मौजूद रहेl सभी अतिथियों ने चिकित्सा के क्षेत्र में मेडिसिन के साथ-साथ मेडिटेशन की उपयोगिता को भी स्वीकारा l उर्मिला दीदी ने राजयोग मेडिटेशन के द्वारा बीमारी पर किए जाने वाले योग के प्रयोग के बारे में बतायाl शिवरात्रि के अवसर पर झंडा भी फहराया गया एवं केक कटिंग भी की गईl