लोकल न्यूज़
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर थाना आरकेपुरम के संवेदनशील क्षेत्र मे निकाला फलैग मार्च
संजय कुमार
कोटा, 21 मार्च। पुलिस अधीक्षक कोटा डॉ अमृता दुहन ने बताया कि कोटा शहर मे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 मे निष्पक्ष एवं शांति पूर्वक मतदान सम्पन्न करवाने के क्रम मे आज दिनांक 21.03.2024 को मनीष शर्मा वृताधिकारी वृत चतुर्थ जिला कोटा शहर के निर्देशन मे एसटीएफ टीम के सहयोग से अजित बगडोलिया पु.नि. थानाधिकारी थाना आरकेपुरम के नेतृत्व मे आरकेपुरम थाने के पुलिस अधिकारी / कर्मचारीयों की टीम एवं एसटीएफ के जवानो द्वारा आरकेपुरम थाना क्षेत्र मे संवेदनशील मतदान केन्द्रो / एरिया आरकेपुरम ए, चावला सर्किल, विवेकानन्द नगर, बोम्बे योजना, श्रीनाथपुरम सी तक संयुक्त रूप से फलैग मार्च निकाला गया ।