संजय कुमार
कोटा पुलिस को कोचिंग छात्रा के अपहरण के दूसरे दिन मंगलवार को भी कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने कई जगहों पर दबिशें दी है। एसपी ने छात्रा के संबंध में सूचना देने वाले को 20 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी खुद निगरानी कर रही है। छात्रा के अपहरण के मामले में कई अहम सुराग मिलने का दावा किया जा रहा है। पुलिस ने एक संदिग्ध को राउंड अप कर लिया है।
एसपी डॉ. अमृता दुहन
केन्द्रीय मंत्री ने राजस्थान के सीएम से बात की
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी की बेटी के अपहरण के मामले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात की। उन्होंने सीएम से कहा कि पुलिस जल्द से जल्द तहकीकात कर हमारी बेटी को वापस लाए। पीडि़त छात्रा के पिता से भी सिंधिया ने की फ़ोन पर बात की।
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
कोटा पहुंचने पर अपहरण छात्रा के परिजन क्या बोले