ईथॉस हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क जांच शिविर,प्रत्येक रविवार सैकड़ों लोग हो रहे लाभान्वित
संजय कुमार
कोटा, 19 मार्च। ‘आपका स्वास्थ्य,हमारा ध्यान’ मुहिम के तहत ईथॉस हॉस्पिटल द्वारा नए कोटा में प्रमुख उद्यानों,स्टेडियम व पार्कों के समीप प्रत्येक रविवार प्रात:काल जांच शिविर आयोजित किए जा रहे है। निदेशक के के कटियाल ने बताया कि इस जांच शिविर में सैकड़ों लोग लाभान्वित हो चुके है।
उन्होने बताया कि प्रत्येक रविवार सुबह 5.30 से 9.00 बजे तक यह निशुल्क जांच शिविर गणेश उद्यान, श्रीनाथपुरम न्यू स्टेडियम, ध्यानचंद स्टेडियम आदि पार्कों व स्टेडियम के समीप आयोजित हो रहा है। जहां ईथॉस हॉस्पिटल की मेडिकल टीम द्वारा ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर,शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा एसपीओ2 (SPO²) तथा वजन आदि जांच निशुल्क हो रही हैं।
के के कटियाल ने कहा कि बीमारी होने से पूर्व ही उसके लक्षणों के आधार पर या शरीर की नियमित जांच करने से बीमारी शुरुआती दौर में पता लगाने से कई गंभीर रोगों से बचा जा सकता है। इसी उद्देश्य के लिए कोटा शहरवासियों के लिए यह निशुल्क जांच शिविर आयोजित किया गया है।
उन्होने कहा कि प्रातः कालीन भ्रमण केंद्रो ( गार्डन ,पार्क स्टेडियम)पर जाकर शहर का कोई भी नागरिक अपनी निशुल्क प्राथमिक जांच करवाकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकता है। यह स्वास्थ्य जांच आपके दरवाजे पर ही मिल रही है,जिसमें आप निशुल्क स्वास्थ्य लाभ ले सकते है। उन्होने बताया कि ग्रीष्मकालीन माह तक यह शिविर निरंतर चलेंगे।