यूडी टैक्स के लिए हॉस्टलों को कुर्की के नोटिस देने पर विरोध में उतरी एसोसिएशन, आयुक्त ने दिया आश्वासन, कुर्की नोटिस पर लगाई रोक
संजय कुमार
कोटा, 18 मार्च। नगर निगम कोटा दक्षिण की तरफ से अरबन टैक्स वसूली के लिए कलेक्शन कंपनी मेसर्स स्पेयरो सोफटेक प्राईवेट लिमिटेड कंपनी को लगाया गया है। इस कंपनी ने सभी हॉस्टल संचालकों को नोटिस जारी कर दिया। यहां तक की कुर्की के नोटिस भी उनके हॉस्टल की करना शुरू कर दिया था। इसका विरोध हॉस्टल संचालकों ने किया है। कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन मित्तल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में हॉस्टल संचालक सोमवार को आयुक्त का घेराव करने पहुंच गए। इन्होंने आयुक्त के सामने विरोध जताया कि सभी हॉस्टल्स को इंस्टीट्यूशन के श्रेणी में मानते हुए लाखों रुपए का यूडी टैक्स बकाया निकाल दिया है। जबकि सरकार नहीं साल 2016-17 में गजट नोटिफिकेशन निकलते हुए हॉस्टल्स को आवासीय श्रेणी में रखा गया था। इसमें 2700 वर्ग फुट व इससे बड़े प्लॉट से ही यूडी टैक्स लागू किया था। फिर भी कंपनी ने 900 वर्ग फीट के हॉस्टल्स को भी नोटिस थमा दिए हैं। जबकि हमारे सभी हॉस्टल में पानी बिजली और अन्य बिल आवासीय श्रेणी में आते हैं। इस पर आयुक्त सरिता ने कंपनी की इस बात को गलती मानी है और आश्वासन दिया है कि वह उच्च अधिकारियों से इस संबंध में स्पष्टीकरण लेगी। साथ ही उन्होंने तत्काल प्रभाव से कंपनी की तरफ से दिए जा रहे हैं। कंपनी के जरिए दिए जा रहे कुर्की के नोटिस देने पर भी रोक लगाई है।
ज्ञापन देने वालों मै महासचिव पंकज जैन,उपाध्यक्ष सुनील कटारिया,कोषाध्यक्ष संदीप वाधवा,और अन्य पधाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।