ट्रांसपोर्ट कम्पनीज एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न, मुधसूदन खण्डेलवाल अध्यक्ष पद पर निर्वाचित
संजय कुमार
कोटा, 18 मार्च । ट्रांसपोर्ट कम्पनीज एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव में ‘अनुभवी पैनल’ विजयी घोषित हुआ। वरिष्ट ट्रांसपोर्ट जे पी शर्मा के निर्देशन में लड़े अनुभवी पैनल ने सभी सात पदों पर भारी मत प्राप्त करते हुए विजय हासिल की है। वरिष्ट्र ट्रांसपोर्ट चंद्रशेखर रामचंदानी ने बताया कि ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सात पदों के चुनाव में 372 मतदाताओं ने हिस्सा लिया जिसमें 356 वैध मत व 15 मत खारिज रहे।
अध्यक्ष पद पर मधुसूदन खंडेलवाल ने पूर्व अध्यक्ष अश्वनी कुमार शर्मा को 46 मतों से हराया। उपाध्यक्ष पद पर पंकज बजाज ने जितेश यादव को 105 वोटो से शिकस्त दी। वहीं सचिव पद सचिव प्रमोद कुमार गर्ग ने दूसरी बात सचिव पद पर बाजी मारते हुए पंकज खंडेलवाल 105 मतो से हराया। अनुभवी पैनल से कोषाध्यक्ष पद पर दीपक बाहेती 105,सहसचिव पद पर मनोज रायका 115,संगठन मंत्री पद पर पद पर सोहन लाल जैन 81 प्रचार मंत्री पद अनिल पाण्डेय 68 मतो से विजय घोषित हुए। इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट कम्पनीज एसोसिएशन के नवीन पदाधिकारियों को माला,साफा व तिलक निकाल ट्रांसपोर्टस ने स्वागत किया। पूर्व अध्यक्ष जे पी शर्मा,पूर्व सचिव चंद्रशेखर रामचंदानी, हरजीत सिंह पन्नू,हरबाल सिंह,रमेश विजय,रमनीश बसंल, राहुल बाहेती,दरयासिंह,जगदीश बाहेती,सोमवीर,मुकेश शर्मा, विक्की साहनी सहित सैकड़ों की संख्या में ट्रांसपोर्ट मौजूद रहे।
मधुसूदन खंडेलवाल
ट्रांसपोर्ट को करेंगे एकजुट
ट्रांसपोर्ट कम्पनीज एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुसूदन खंडेलवाल ने अपनी प्रतिबद्धता बताते हुए कहा कि शंभूपुरा स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है ऐसे में एसोसिएशन सुविधाओं के विस्तार में कार्य करेगी। उपाध्यक्ष पंकज बजाज ने ट्रांसपोर्ट को एकत्रित करने एवं ट्रांसपोर्ट को अतिक्रमण मुक्त करने की बात कही।