राजस्थान बना फिर सिरमौर..कब बुलबुल ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर राजस्थान को दिलाई चैंपियनशिप
संजय कुमार
कोटा, 17 मार्च।भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा गदपुरी हरियाणा में आयोजित कब बुलबुल उत्सव में राजस्थान फिर सिरमौर बना है। कब बुलबुल ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर राजस्थान को चैंपियनशिप दिलाई। इसी के साथ उत्सव में भाग लेने गए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आवासन मण्डल स्कूल के कब बुलबुल भी रविवार को कोटा पहुंचे गए। कोटा पहुंचने पर गाइड्स का स्वागत किया गया।
आवासन मंडल विद्यालय स्काउट गाइड प्रभारी प्रकाश जायसवाल ने बताया कि राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा 12 से 16 मार्च तक गदपुरी में आयोजित वेस्टर्न एवं सेंट्रल रीजन का कब बुलबुल उत्सव नेशनल असिस्टेंट डायरेक्टर शिवांगी सक्सेना की अगुवाई में गदपुरी में सम्पन्न हुआ। जहां छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, एमपी व राजस्थान के कब बुलबुल ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि राजस्थान से कोटा की फ्लॉक लीडर मीनाक्षी महावर, लेडी कब मास्टर नीलम पारेता, भीलवाड़ा के हंसराज यादव व मधुबाला के मार्गदर्शन में कब बुलबुल ने उत्सव में आयोजित प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर राजस्थान को चैंपियनशिप दिलाई।
जायसवाल ने बताया कि इससे पूर्व भी आवासन मंडल स्कूल केशवपुरा के कब बुलबुल ने पुणे व नागपुर में भी राजस्थान के लिए चैंपियनशिप जीत कर लाए थे। अब फिर इतिहास दोहराया है। चैंपियनशिप जीतने पर राज्य उपाध्यक्ष शारदा जायसवाल, राज्य संगठन आयुक्त सुयश लोढ़ा, कोटा मंडल अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल, सहायक राज्य संगठन आयुक्त दिलीप माथुर, सीओ स्काउट बृजसुंदर मीणा, सीओ गाइड प्रीति कुमारी, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर ममता चौधरी, पूर्व प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर राधेश्याम पारेता, प्रवीण शर्मा, रूपचंद शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त की है।