संजय कुमार
कोटा, 11 मार्च। नमो ड्रोन दीदी योजना के अन्तर्गत कृषि ड्रोन लोकार्पण एवं हस्तांतरण कार्यक्रम सोमवार को कोटा जिले के गड़ेपान गाँव में आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया। केन्द्रीय विदेश एवं संस्कृति मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर राजस्थान, पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड की 56 नमो ड्रोन दीदीयों को ड्रोन तथा प्रमाण पत्र सौंपे गए।लखपति दीदियों को भी प्रमाणपत्र सौंपे गए।
केन्द्रीय मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने बताया कि सशक्त नारी – विकसित भारत कार्यक्रम के तहत नमो ड्रोन दीदी और लखपति दीदी पहल, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के बीच आर्थिक सशक्तिकरण और वित्तीय स्वायत्तता को बढ़ावा देने के पीएम मोदी के दृष्टिकोण का अभिन्न अंग हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की महिलाओं के सम्बलन के लिए की गई इस अनूठी पहल से बेटियां आगे बढेंगी,देश आगे बढेगा। विकसित भारत की नींव से बेटियां ही रखेंगी। मंत्री ने भी हाथ में रिमोट थामे ड्रोन उडाया और ड्रोन उडा रही महिलाओं का तालियां बजाकर हौसला बढाया। उन्होंने चार राज्यांे से आई ड्रोन दीदियों को लाइसेंस सौपे जोे विभिन्न उर्वरक कंपनियों जैसे चम्बल फर्टिलाईजर्स, इफको, आईपीएल एवं पीपीएल द्वारा अलग-अलग राज्यों से बुलाई गई थी।
एक साथ ड्रोन उडे तो हर कोई रोमांचित
महिलाओं ने एक साथ आकाश में ड्रोन उडाकर प्रदर्शन किया कि इस योजना से किस तरह खेतों में नेनो यूरिया का छिडकाव किया जाएगा। उपस्थित अतिथियांे एवं ग्रामीणों ने तालियां बजाकर प्रोत्साहन किया।
कार्यक्रम में अनुसूया गोस्वामी, श्रीमती सुनीता व्यास, प्रेम गोचर एवं अन्य ने सम्बोधित किया। सांगोद प्रधान जयवीर सिंह, सुल्तानपुर प्रधान कृष्णा शर्मा, आशा त्रिवेदी, संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया सहित उपखण्ड एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
चम्बल फर्टिलाईजर्स एण्ड़ केमिकल्स लि. के आशीष श्रीवास्तव, सेल्स एंड मार्केटिंग वाईस प्रेसिडेंट ने बताया कि ड्रोन दीदी स्कीम के जरिये महिलाओं को सशक्त बनाना सरकार की पहली प्राथमिकता है। इससे कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और दक्षता में बढ़ोतरी होने के आसार हैं। यह स्कीम कृषि आदानांे जैसे तरल उर्वरक और पेस्टीसाइड्स के कुशल उपयोग में सहायक होगी साथ ही कृषि लागत में कमी लाएगी।
कार्यक्रम के अंत में चम्बल फर्टिलाईजर्स एण्ड़ केमिकल्स लि. के विशाल माथुर, एच आर असिस्टेंट वाईस प्रेसिडेंट ने अतिथियों, ड्रोन दीदियों, किसानों और महिलाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन चम्बल फर्टिलाईजर्स एण्ड़ केमिकल्स लि. के जीतेन्द्र सकलानी, मार्केटिंग स्ट्रेटर्जी एंड इनोवेशन हेड ने किया।