धोखाधडी कर दुष्कर्म करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
संजय कुमार
कोटा 10 मार्च – पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन ने बताया कि दिनांक 01.02.2024 को न्यायालय से प्राप्त इस्तगासा पर प्रकरण में पिङिता ने इस आशय का दर्ज करवाया कि कोटा निवासी अफजल हुसैन ने फैसबुक मेसेंजर पर दोस्ती कर अपने झांसे में लेकर पिड़िता के साथ जिला झुन्झुनु व कोटा शहर में नयापुरा, व विज्ञाननगर इलाकें में दुष्कर्म किया गया एवं पिडिता से धोखाधडी पूर्वक रुपये ऐंठ लिये, इत्यादी, पर अनुसंधान किया गया तो आरोपी अफजल हुसैन पुत्र अब्दुल सलाम जाति मुसलमान काला तालाब थाना रेल्वेकोलोनी का जुर्म प्रमाणित पाया गया । कोटा शहर में वांछित अपराधियों धरपकड़ हेतु अभियान चला रखा है, जिसको सफल बनाने के लिए दिलीप सैनी अति. पुलिस अधीक्षक कोटा शहर व धर्मवीर सिंह वृताधिकारी वृत पंचम् कोटा शहर के निर्देशन में सतीश चन्द पु.नि. थानाधिकारी थाना विज्ञाननगर के नेतृत्व में थाना विज्ञाननगर कोटा शहर टीम द्वारा वांछित आरोपी अफजल हुसैन पुत्र अब्दुल सलाम जाति मुसलमान उम्र 34 साल निवासी सरकारी स्कूल के पास काला तालाब थाना रेल्वेकोलोनी जिला कोटा शहर को दिनांक 09.03.2024 को तलाश कर गिरफ्तार किया गया ।