संजय कुमार
कोटा ,8 मार्च। सकतपुरा स्थित काली बस्ती में महाशिवरात्रि पर्व पर निकाली जा रही शिव बारात में करंट फेल गया जिससे 14 से अधिक बच्चे झुलस गए जिन्हें कोटा एमबीएस अस्पताल में भर्ती किया गया जहा उनका उपचार जारी हे । सूचना मिलते ही कोटा उत्तर पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल एम बी एस अस्पताल पहुंचे व घायलों की कुशलक्षेम पूछी व अस्पताल प्रशासन व चिकित्सकों से ईलाज के बारे में विस्तार से जानकारी ली । घटना को दुखद घटना बताते हुए घायल बच्चों के परिजनों को ईलाज में हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।