संजय कुमार, 8 मार्च
Mahashivratri Wishes in Hindi: महाशिवरात्रि का पर्व 8 मार्च को है। मान्यता है कि इस दिन शिव शंभू और माता पार्वती विवाह बंधन में बंधे थे। इसी वजह से जो कोई भी इस दिन शिव की पूजा सच्चे मन से करता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है और उसे मनचाहा जीवनसाथी मिलता है।
यही नहीं जो शादी-शुदा जोड़ा इस दिन शिव की पूजा करता है उसका वैवाहिक जीवन भी काफी सुखी रहता है।इस खास दिन को आप भी काफी स्पेशल बना सकते हैं, खूबसूरत संदेशों के जरिए।
इस खास दिन पर अपनो को भेजें बधाई संदेश और उनके लिए करें मंगलकामना, यकीन मानिए ऐसा करने से दिन तो यादगार बनेगा ही साथ ही आप पर शिव की कृपा भी बरसेगी।
यहां पढ़ें महाशिवरात्रि के शुभ संदेश
# सत्य ही शिव है, शिव ही सुंदर है… आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
# मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी, आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
# शिव ही संसार है, शिव ही से बेड़ा पार है, आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
# शंकर है मेरे बाबा, शिव हैं मेरे दादा, आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
# हे शिव आपका साथ है तो फिर कोई गम नहीं है, आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
# सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आएंगे तेरे काम, आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
# सिर पे विराजे गंगा की धार, ऐसा भोला है मेरा शंभू भंडारी, आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
# देवो में सबसे बड़े मेरे महादेव है, जिनका आशीष है सर्वश्रेष्ठ है। आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
# सब कुछ भूलकर जप लो शिव का नाम, शिव आएंगे तेरे काम, बोलो शिवशंकर की जय, आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
# जय-जय शिव शंकर, कांटा लगे ना कंकड़, आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
# ॐ नमः शिवाय ! शुभ महाशिवरात्रि !
# ॐ में ही आस्था , ॐ में ही विश्वास ॐ में ही शक्ति, आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
# मस्ती में है भक्तों की टोली आर रही है शिव-पार्वती की जोड़ी, आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
# भोले शकंर आपक और आपके परिवार प्रेम की गंगा बरसाए, हैप्पी महाशिवरात्रि।
# जिसे मिले शिव का प्यार, वो ही सबसे बड़ा धनवान, हैप्पी महाशिवरात्रि।