दादाबाड़ी में विभिन्न योग भवन व ओपन जिम जनता को समर्पित
संजय कुमार
कोटा, 7 मार्च। सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला एवं कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा द्वारा शुक्रवार को दादाबाड़ी क्षेत्र के विभिन्न पार्काें में निर्मित योग भवन एवं ओपन जिम जनता को समर्पित किये गये। शास्त्री नगर के सनातन धर्म मंदिर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शास्त्री नगर सनातन धर्म मंदिर के पास सार्वजनिक योग शेड, श्री गुरू गोविन्द सिंह पार्क, शास्त्री नगर में ओपन जिम, लाल बहादुर शास्त्री पार्क शास्त्री नगर योग शेड, साकेत वाटिका, दादाबाड़ी में ओपन जिम, आरएसी क्वार्टर्स के पार्क में ओपन जिम, श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क दादाबाड़ी में ओपन जिम, किशोरपुरा स्थित पारीक समाज भवन के पास योग भवन, धोबी घाट के पास टीनशेड तथा शक्तेश्वर श्रीराम पार्क शक्ति नगर में ओपन जिम का लोकार्पण किया गया।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि उपभोक्ता भण्डार चेयरमेन हरिकृष्ण बिरला ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से राजस्थान में भाजपा की सरकार बनी है, अब देश में दोबारा डबल इंजन की सरकार बनने का अवसर आया है ताकि विकसित भारत के साथ विकसित राजस्थान का सपना भी साकार हो सके। चुनाव में हमने कहा था कि कोटा दक्षिण का परिवार हमारे लिए राजनीति से ऊपर है, क्षेत्र के विकास के साथ यहां हर प्रकार की मूलभूत सुविधाओं को मुहैया करवाने के लिए भाजपा और विधायक प्रतिबद्ध हैं।
कार्यक्रम के अध्यक्ष विधायक संदीप शर्मा ने उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि आधुनिक जीवन शैली में स्वयं को स्वस्थ रखना एक बड़ी चुनौती है, ऐसे में हमने यहां योग भवन व ओपन जिम लगाने का जो अभियान शुरू किया है उससे शहर के पार्क आरोग्य के केन्द्र बन जायेंगे, जहां योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य प्रदान करेगा वहीं जिम में कसरत शरीर को सुदृढ़ और बलिष्ठ बनायेगी इसलिए हमारा आपसे आग्रह है कि आप सभी नियमित रूप से पार्क आयें और इन साधनों का उपयोग करें।
उन्होंने आरोप लगाया कि गत 5 साल के कांग्रेसी कुशासन में विकास में भारी भेदभाव हुआ, जहां एक ओर अनावश्यक लीपापोती कर बाहर से लाखों वर्गफीट पत्थर मंगवाकर लगा दिया वहीं दूसरी और बड़े आबादी क्षेत्र चिकित्सा और स्वास्थ्य जैसी मूल आवश्यकताओं के लिए जूझते रहे। ऐसी स्थिति में हमने यथासम्भव अपने विकास कोष से लोगों को राहत देने का काम किया है और अब सत्ता में आने के बाद बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा और रोजगार को हमने अपनी कार्ययोजना में सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। हमें भरोसा है कि आगामी 5 वर्षों में राजस्थान की गिनती देश के अग्रणी राज्यों में होने लगेगी।
भाजपा नेता पंकज मेहता ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न केवल देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाया है बल्कि दुनिया में भारत का खोया हुआ गौरव भी वापस लौटाया है, जनता ने भी उन्हें पूरा आशीर्वाद देकर राज्य में पूरा जनादेश दिया और अब समय आ गया है कि आगामी चुनाव में वे पुनः केन्द्र में सत्ता प्राप्त करेंगे और विकास की एक नई इबारत लिखेंगे।
इस अवसर पर विभिन्न पार्क समिति के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया और आभार प्रकट किया। ज्ञात हो कि पूर्व में दादाबाड़ी क्षेत्र के निवासियों के आग्रह पर विधायक संदीप शर्मा ने अपने विधायक कोष से पार्कों के विकास एवं योग भवनों के लिए निर्माण हेतु राशि की अनुशंसा की थी।
कार्यक्रम को भाजपा नेता पंकज मेहता, पूर्व उपमहापौर योगेन्द्र खींची, मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र हाड़ा, वार्ड पार्षद सुरेन्द्र राठौर, वार्ड पार्षद रामबाबू सोनी, वार्ड पार्षद श्रीमती प्रतिभा गौतम, वार्ड पार्षद श्रीमती प्रमिला वर्मा, वार्ड पार्षद श्रीमती आरती शाक्यवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमराज सिंह हाड़ा, पूर्व पार्षद देवेन्द्र चैधरी मामा, विनोद नायक, शैलेन्द्र ऋषि, रामदयाल शाक्यवाल, अजय नन्दवाना आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर भाजपा के कई कार्यकर्ता, पार्क समिति के सदस्य आदि स्थानीय लोग उपस्थित थे।