टॉप न्यूज़

“स्वच्छता मार्च’’-सातवें दिन झालावाड़ रोड स्थित सिटी मॉल के आस-पास चला सफाई अभियान

संजय कुमार

कोटा:- 07.03.2024। नगर निगम कोटा दक्षिण एवं शहर में संचालित सामाजिक संस्थाओं तथा आमजन के सहयोग से 1 मार्च से 10 मार्च 2024 तक चलाये जा रहे ’’स्वच्छता मार्च’’ सफाई अभियान के पडाव में सातवें दिन झालावाड़ रोड स्थित सिटी मॉल के आस-पास का क्षेत्र, फ्लाईओवर के नीचे का क्षेत्र, रोड नं.-1, रेजोनेन्स कोचिंग संस्थान के आस-पास का क्षेत्र, सिटी मॉल के सामने सर्विस लैंड आदि क्षेत्रों में स्वच्छता कार्य हुए।

उपमहापौर पवन मीणा ने बताया कि, इस दस दिवसीय अभियान के तहत सफाई कार्य के साथ ही कोटा शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने का संकल्प शहर के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाना ही हमारा प्रथम लक्ष्य है। जिससे इस अभियान में भागीदारी निभा रही सामाजिक संस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।

एलन कोचिंग संस्थान के निदेशक अविरल माहेश्वरी तथा केशव माहेश्वरी नेे सभी सदस्यों तथा वहॉ मौजूद सफाई कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि, इस प्रकार के अभियान समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए जिससे कोटा शहर शैक्षणिक नगरी के साथ ही स्वच्छता एवं सुन्दरता में भी प्रथम रैंकिंग हासिल कर सके।

एस.एस.आई. एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित सिंघल ने कहा कि, शहर को साफ-सुथरा करने के लिए सफाई कर्मियों को अनेको कठिनाइयों का सामना करना पडता है। इनके सामाजिक उत्थान हेतु सभी वर्गो को योगदान देना चाहिए तथा इनकी समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए।
इस अभियान के अन्तर्गत वहॉ उपस्थित सभी उद्यमीयों, वरिष्ठ जनों एवं स्वयंसेवको ने सफाई कर्मियों के साथ समूह बनाकर सफाई कार्य में साझेदार बने तथा सफाई करते समय उनको होने वाली समस्याओं को समझा।

इस अभियान में एलन कोचिंग संस्थान के निदेशक अविरल माहेश्वरी व केशव माहेश्वरी, स्थानीय पार्षद योगेंद्र राजावत, हेमंत वर्मा, कोटा इंडस्ट्रीज के पितामाह गोपालराम मित्तल, एम.के.शर्मा यूनिट हेड कोटा रिको, एस.एस.आई के अध्यक्ष अमित सिंघल, उपाध्यक्ष मनीष बंसल, अंकुर गुप्ता, सचिव अक्षय सिंह, कोषाध्यक्ष समीर सूद, एस.एस.आई. यूथ एसोसिएशन के सदस्य, समाजसेवी राहुल सेठी, स्पर्श जैन, कोटा कम्यूनिटी, कोटा हाइक, आरोहण सेवा संस्थान तथा सैकडो स्वयंसेवक, उद्यमी, वरिष्ठजन एवं निगम के सफाई कर्मी उपस्थित रहें। इसी क्रम में जवाहर नगर डिस्ट्रिक सेंटर में दो दिन पहले सफाई अभियान के अंतर्गत सघन सफाई कार्य हुए थे l उक्त क्षेत्र में स्थित सडक किनारे बने कचरा पॉइंट को साफ करवाया गया था , उसी स्थान एक रिक्शे वाले द्वारा कचरा डाला जा रहा था, जिसे कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने मौके पर जाकर रुकवाया व समझाइश कर पुनः उक्त स्थल की सफाई करवाकर आगे से ऐसा नहीं करने के लिए भी पाबंद किया l

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button