क्राइम
थाना बोरखेडा मे धोखाधडी के 1 साल पूर्व के प्रकरण मे वांछित थाना स्तर पर (Top 10) मे शामिल अभियुक्त गिरफतार
संजय कुमार
कोटा, 5 मार्च।पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय द्वारा चलायी जा रही 100 दिवसीय कार्ययोजना अभियान के अन्तर्गत वाछिंत अपराधियो की धरपकड व 6 माह से अधिक समय से दर्ज प्रकरणो के निस्तारण व प्रकरणो मे फरार वांछित मुल्जिमान की गिरफ्तारी चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे थाना बोरखेडा के वांछित मुल्जिम नौसाद अली पुत्र शाकिर अली जाति मुसलमान उम्र 33 साल निवासी प्रगति स्कूल के सामने वैभव नगर बजरंग नगर थाना बोरखेडा कोटा शहरथाना बोरखेडा जिला कोटा शहर को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की जो कि थाना स्तर पर टोप 10 वाछित अपराधियो मे शामिल है।