“स्वच्छता मार्च”- चौथे दिन चला विज्ञान नगर में सफाई अभियान
संजय कुमार
कोटा:- 4 मार्च । नगर निगम कोटा दक्षिण एवं शहर में संचालित सामाजिक संस्थाओं एवं जन सहयोग से 01 मार्च से 10 मार्च तक चलाये जा रहे “स्वच्छता मार्च ” सफाई अभियान की यात्रा में चौथे दिन विज्ञान नगर का सम्पूर्ण क्षेत्र, राजीव प्लाजा क्षेत्र, निधि भवन के पीछे, अशोक पार्क, दिनेश गैस एजेंसी, बंसल कोचिंग आदि दर्जनों क्षेत्रों तथा पार्को में सफाई कार्य हुए।
उपमहापौर पवन मीणा ने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत सभी जनसेवक तथा सफाई सैनिक विज्ञान नगर स्थित बृजवासी मिष्ठान भण्डार पर एकत्रित होकर सफ़ाई कार्य हेतु रवाना हुए। पवन मीणा ने सभी क्षेत्रों में पैदल चलकर ही सफ़ाई कार्य, कचरा पॉइन्ट, सीवरेज समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया तथा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियो को प्रतिदिन आमजन की समस्याओं का समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया। हॉस्टल संचालकों, मैस संचालकों, दुकानदारों, थडियो वालो, क्षेत्रवासियो को समझाइस कर घर व प्रतिष्ठान के बाहर डस्टबिन रखने व उसका उपयोग करने हेतु जागृत किया गया, जिससे स्वच्छ एवं सुंदर कोटा शहर का निर्माण हो सके।
कोटा कांग्रेस कमेटी के ज़िलाध्यक्ष रवीन्द्र त्यागी, नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी तथा उप महापौर पवन मीणा ने इस अभियान में सहयोगी संस्थाओं के सदस्यों, एलन सफाई ब्रिगेड, सफ़ाई कर्मचारियों तथा आमजन को चलित साउंड के माध्यम से संबोधित कर उनकी हौसला अफजाई की तथा इस पहल की सराहना करते हुए आमजन को इस अभियान में भागीदारी निभाने का निवेदन भी किया।
उक्त सफाई अभियान में सफ़ाई कर्मचारियों की सहायता लगभग 30 अलग-अलग क्षेत्रों एवं पार्को में सफाई कार्य करवाकर करीब 2 टन कचरे को टीपर, ट्रेक्टर-ट्रॉली, डम्पर व जेसीबी की सहायता से उठवाकर ट्रेचिंग ग्राउन्ड पहुँचाया गया। इस सफाई अभियान में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के लोग शामिल हुए।