पालतू व आवारा श्वानो को निशुल्क रेबीज टीकाकरण शिविर सम्पन हुआ।
संजय कुमार
कोटा 03 मार्च 2024। ओ माय पेट्स के फाउन्डर शिविर आयोजक मिर्जा सोहेल बेग ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नि:शुल्क पेट्स बिल्ली व स्ट्रीट डॉग्स एन्टी रेबीज टीकाकरण शिविर सम्पन हुआ शिविर के मुख्यअतिथि भाजपा कोटा शहर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी विशिष्ट अतिथि रिया शर्मा,जिला महामंत्री चन्द शेखर नरवाल, अनीश गोयल, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कोटा शहर के जिलाध्यक्ष साहिल मिर्जा रहे।
शिविर जवाहर नगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर में पेट्स हेल्थकेयर सेंटर और ओ माय पेट्स द्वारा बिल्ली व स्ट्रीट डॉगस को निःशुल्क एन्टी रेबीज टीकाकरण व हेल्थ चैकअप शिविर में डॉ विलास राव वरिष्ठ चिकित्सक अधिकारी द्वारा निःशुल्क 784 डागस व बिल्लीओ के एन्टी रेबीज टीकाकरण लगया गया व बिमार स्ट्रीट डॉगस का नि:शुल्क ईलाज किया गया । शिविर आयोजक सोहेल मिर्जा ने कहा हमारा उद्देश्य है कि कोटा को रेबीज मुक्त कोटा बनाना है।