विश्व वन्य जीव दिवस पर नेचर वॉक एवं जागरूकता कार्यक्रम
संजय कुमार
कोटा 3 मार्च। वन्य जीव विभाग द्वारा अभेडा बायोलॉजिकल पार्क में रविवार को विश्व वन्य जीव दिवस का आयोजन किया गया। उप वन संरक्षक अनुराग भटनागर ने बताया कि लोगों में वन एवम् वन्य जीवों के बारे में जागरूकता लाने हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय मुख्य वन संरक्षक रामकरण खैरवा ने विद्यार्थियों को वन एवम् वन्य जीवों के सम्बन्ध में रोचक जानकारियां उपलब्ध कारवाई। कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के बच्चों को पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से टाइगर की फिल्म दिखाई जिसमें एक मां अपने बच्चों को जंगल में किस तरह पालकर बड़ा करती है ।
अभेडा बायोलॉजिकल पार्क के स्टाफ व वन्य जीव प्रेमियों ने स्कूली बच्चों को पार्क में नेचर वॉक कारवाई तथा प्रकृति में वन्य जीवों का महत्व समझाया। बच्चों ने प्रकृति व वन्य जीवों के बारे में जानकरियां प्राप्त कर बच्चे रोमांचित नज़र आए। कार्यक्रम में वन्य जीव प्रेमी आर एस तोमर, बृजेश विजयवर्गीय, विट्ठल सनाढ्य , मनीष आर्य, हर्षित शर्मा, लीलाधर सुमन, सहित विभाग की ओर से क्षेत्रिय वन अधिकारी दुर्गेश कहार, मनोज कुमार शर्मा, बुधराम जाट, कमल, सत्यनारायण सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।